Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Bikaner news: हाईवे पर लावारिस खड़ी स्कॉर्पियो...सूचना पर पहुंची पुलिस, सॉरी का चिपकाया नोटिस,जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस ने देखा कि गाड़ी के पीछे वाले विंडशील्ड पर एक सफेद कागज पर गाड़ी का नंबर लिखा हुआ था और स्कॉर्पियो अंदर से लॉक थी।

Bikaner news: हाईवे पर लावारिस खड़ी स्कॉर्पियो...सूचना पर पहुंची पुलिस, सॉरी का चिपकाया नोटिस,जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान के बीकानेर जिले के नापासर थाने के प्रभारी जसवीर कुमार ने बताया कि जयपुर हाईवे पर ग्रीन गार्डन होटल के पास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो खड़ी थी। इस सूचना पर नापासर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो की जांच की और लोगों से पूछताछ की।

ये भी पढ़िए- Bikaner में मूंगफली का 'सीक्रेट', क्या है 'कामयाबी' का फॉर्मूला? नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद, किसानों के खिले चेहरे ! 

पुलिस ने देखा कि गाड़ी के पीछे वाले विंडशील्ड पर एक सफेद कागज पर गाड़ी का नंबर लिखा हुआ था और स्कॉर्पियो अंदर से लॉक थी। गाड़ी पर चिपके कागज पर लिखा था कि गाड़ी चोरी की है और इसे दिल्ली के पालम से चुराया गया है। पुलिस ने जब गाड़ी की पर्ची पर लिखे डाटा की जांच की तो वह सही निकला और गाड़ी नई दिल्ली के पालम कॉलोनी निवासी विनय कुमार की थी। इस पर जब विनय कुमार से बात की गई तो पता चला कि यह गाड़ी 9 और 10 तारीख को पालम कॉलोनी स्थित उनके घर के सामने से चोरी हुई थी। स्कॉर्पियो के विंडशील्ड पर एक नोटिस चिपका हुआ था, जिसमें लिखा था कि इसे चोरी करके यहां लाया गया है और उस पर सॉरी भी लिखा हुआ था।

पुलिस क्रेन से गाड़ी को नापासर थाने लाई

पालम थाने के हेड कांस्टेबल संदीप कुमार से संपर्क कर गाड़ी के बारे में जानकारी साझा की गई। स्कॉर्पियो के दरवाजे बंद हैं और चाबी गायब है। काफी मशक्कत के बाद नापासर पुलिस क्रेन से गाड़ी को नापासर थाने ले आई। नई दिल्ली के पालम थाने से पुलिस और विनय कुमार के आने के बाद कार्रवाई कर गाड़ी को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।