Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बीकानेर के पास एक गांव में हुआ जोरदार धमाका, लोगों के उड़े होश, पहुंची मिलिट्री, जानें क्या है पूरा मामला

बम धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हालांकि यह बम पिछले दिनों एक किसान के खेत में मिला था, जिसे अब भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है।

बीकानेर के पास एक गांव में हुआ जोरदार धमाका, लोगों के उड़े होश, पहुंची मिलिट्री, जानें क्या है पूरा मामला

बीकानेर के लूणकरणसर में वन विभाग की नर्सरी में अचानक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके को सुनकर आस-पास के ग्रामीण डर गए और सहम गए। बताया जाता है कि बम धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हालांकि यह बम पिछले दिनों एक किसान के खेत में मिला था, जिसे अब भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है। सभी बमों को रिमोट के जरिए तार से जोड़कर निष्क्रिय कर दिया गया है। इस दौरान जोरदार धमाके हुए, जो दूर-दूर तक सुनाई दिए। बम को निष्क्रिय करने के दौरान भारतीय सेना के जवान और लूणकरणसर पुलिस थाने की टीम मौजूद रही। बम को निष्क्रिय करने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़िए- बीकानेर से सामने आया एक हैरतअंगेज मामला, एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने किया...पुलिस कर रही जांच 

थानाधिकारी गणेश कुमार विश्नोई ने बताया कि करीब दो माह पहले मलकीसर की रोही के एक किसान ने बम देखे थे। उसने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस को सर्च ऑपरेशन में जिंदा बम मिला। इसे लूणकरणसर पुलिस ने अपनी सुरक्षा में रख लिया था। करीब दो माह बाद भारतीय सेना का बम निरोधक दस्ता बीकानेर से 24 इन्फेंट्री डिवीजन के मेजर अमित मुंधे के नेतृत्व में सोमवार को लूणकरणसर पहुंचा और बम को निष्क्रिय कर दिया।

नर्सरी के एक गड्ढे में डाल बम

भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने बम को लूणकरणसर स्थित वन विभाग की नर्सरी के एक गड्ढे में डाल दिया। इसके बाद बम को तार की सहायता से रिमोट से जोड़ा गया। इसके बाद तेज धमाके के साथ उसे उड़ा दिया गया।

इससे पहले सीमा सुरक्षा बल को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे तनोट इलाके में एक जिंदा बम मिला था। जिसे बीएसएफ ने निष्क्रिय कर दिया था। बाद में सेना के जवानों ने बम को सुनसान इलाके में ले जाकर निष्क्रिय कर दिया।