Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

CBSE का बड़ा कदम, डमी स्कूलों पर की कड़ी कार्रवाई, दिल्ली-राजस्थान के 21 डमी स्कूलों की मान्यता रद्द

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शिक्षा के स्तर को बनाए रखने और छात्रों के विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है और छह स्कूलों को डाउनग्रेड कर दिया है। यह कार्रवाई सितंबर में हुए निरीक्षणों के बाद की गई, जिसमें कई स्कूलों में दाखिले और उपस्थिति में अनियमितताएं पाई गईं।

CBSE का बड़ा कदम, डमी स्कूलों पर की कड़ी कार्रवाई, दिल्ली-राजस्थान के 21 डमी स्कूलों की मान्यता रद्द

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 'डमी स्कूलों' के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इसके अलावा, छह स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी से डाउनग्रेड कर सेकेंडरी स्तर पर कर दिया गया है। CBSE के इस कड़े कदम का उद्देश्य शिक्षा के मूल उद्देश्यों की रक्षा करना और स्कूलों में मौजूद खामियों को दूर करना है।

ये भी पढ़ें- मदन राठौड़ ने कांग्रेस को दी नसीहत, पीएम मोदी की योजनाएं हैं हर वर्ग के कल्याण के लिए: राठौड़

औचक निरक्षणों के बाद उठाया कदम

CBSE सचिव हिमांशु गुप्ता ने बताया कि यह कदम सितंबर माह में दिल्ली और राजस्थान के स्कूलों में किए गए औचक निरीक्षणों के आधार पर उठाया गया है। इन निरीक्षणों में कई स्कूलों में दाखिलों और अटेंडेंस से संबंधित गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जो छात्रों के बुनियादी विकास के लिए हानिकारक हैं। हिमांशु गुप्ता ने कहा, "डमी या गैर-उपस्थित प्रवेशों की प्रथा से शिक्षा का स्तर गिरता है और छात्रों का संपूर्ण विकास प्रभावित होता है। इस प्रकार की गतिविधियां स्कूली शिक्षा के उद्देश्य के विरुद्ध हैं और CBSE इन पर सख्त कदम उठाने को प्रतिबद्ध है।"

CBSE ने स्कूलों को नोटिस भेजा

निरीक्षण के बाद CBSE ने संबंधित स्कूलों को नोटिस भेजकर खामियों पर स्पष्टीकरण मांगा था। प्राप्त जवाबों की विस्तार से समीक्षा और वीडियोग्राफी सबूतों के आधार पर, CBSE ने 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी और छह स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी से सेकेंडरी स्तर पर कर दिया। इन 21 स्कूलों में से 16 दिल्ली में हैं, जबकि पांच स्कूल राजस्थान के कोटा और सीकर में हैं, जो देश में कोचिंग हब के रूप में जाने जाते हैं।

दिल्ली व राजस्थान के 27 स्कूलों को नोटिस

सितंबर में, CBSE ने छात्रों के दाखिले और अटेंडेंस में अनियमितताओं को लेकर दिल्ली और राजस्थान के 27 स्कूलों को नोटिस जारी किया था। इनमें राजस्थान के पांच और दिल्ली के 22 स्कूल शामिल थे। CBSE ने इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी कर शिक्षा के उच्च मानकों के पालन की चेतावनी दी थी।

CBSE ने क्यों उठाया ये कदम

CBSE का यह कदम शिक्षा के स्तर को सुधारने और डमी स्कूलों के खिलाफ सख्त संदेश देने के लिए उठाया गया है। CBSE ने कहा है कि वह शिक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए अपने सभी संबद्ध स्कूलों में निगरानी जारी रखेगा, ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर नियंत्रण किया जा सके।