Sri Ganganagar: नशे की सप्लाई चेन तोड़ें, डिमांड को भी करें खत्म, ऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
ब्लॉक स्तर पर कार्ययोजना बनाकर उसे प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि समुचित निगरानी हो सके।
जिला कलेक्टर डॉ मंजू की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय स्टेण्डिंग समिति एवं नार्को समन्वय केन्द्र की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस, बीएसएफ सहित सभी एजेंसियों को खुफिया सूचनाएं साझा कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध आवागमन रोकने के लिए अन्तर्राज्यीय सीमा पर प्रभावी निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि बीएसएफ के साथ-साथ पुलिस भी नियमित निगरानी कर आवश्यक कार्रवाई करें।
ये भी पढ़िए - Sri Ganganagar News: पौधरोपण और सदस्यता अभियान से मनाया गया पूनिया का जन्मदिन, शुभकामनाओं लगा का तांता
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में ड्रोन गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए बीएसएफ, सेना, पुलिस एवं अन्य एजेंसियां निगरानी बढ़ाएं। नशा मुक्ति के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन सीमा का जिक्र करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य, औषधि नियंत्रक एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की संयुक्त टीम मेडिकल स्टोर्स, नशा मुक्ति केन्द्रों एवं मनोरोग केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। जिला कलेक्टर ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों व हथियारों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस व बीएसएफ के साथ सभी एजेंसियां प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने ऐसी गतिविधियों में पकड़े गए अपराधियों को जेल में अन्य कैदियों से अलग रखने के निर्देश देते हुए कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सीमा अभियान में बीएसएफ भी भागीदारी निभाए।
सीमावर्ती क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं
उन्होंने ब्लॉक स्तर पर कार्ययोजना बनाकर उसे प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि समुचित निगरानी हो सके। इसी क्रम में भारतमाला परियोजना के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में एनएचएआई के टोल नाकों सहित आवाजाही के मार्गों पर सीसीटीवी लगाए जाएं। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस की ओर से नियमित जांच कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते लगातार मादक पदार्थों की खेप व मात्रा पकड़ी गई है। बीएसएफ व अन्य एजेंसियों से भी सूचनाएं साझा की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बैठक में बीएसएफ, सीआईडी, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ-साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी गई।
रिपोर्ट अमित चौधरी