Jaisalmer News: जमीन के लिए टावर की चढ़ाई, कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पर हंगामा, परिवार का विरोध
नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा के अनुसार, परिषद उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कर रही थी। सोमवार को जब अतिक्रमण हटाओ दस्ता मौके पर पहुंचा तो भंवरूराम के परिवार ने इसका विरोध किया।
जैसलमेर की गीता आश्रम बस्ती में नगरपरिषद के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। एक विवादित भूखंड से कब्जा हटाने के दौरान परिवार के सदस्यों ने जमकर विरोध किया और एक युवक पास ही स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया।
इसे भी पढ़िये – Baran News: शहीद कांस्टेबल के परिवार को मिली सहायता राशि, ड्यूटी पर इस तरह से हुई थी मौत
विवाद की जड़ एक भूखंड है जिस पर भंवरूराम का वर्षों से कब्जा था। मोहिनी देवी नामक महिला ने इस कब्जे को चुनौती देते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। जैसलमेर न्यायालय और बाद में उच्च न्यायालय ने भी मोहिनी देवी के पक्ष में फैसला सुनाया और नगरपरिषद को भूखंड खाली करवाने का आदेश दिया।
अतिक्रमण हटाने पर हंगामा
नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा के अनुसार, परिषद उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कर रही थी। सोमवार को जब अतिक्रमण हटाओ दस्ता मौके पर पहुंचा तो भंवरूराम के परिवार ने इसका विरोध किया। पुलिस की मौजूदगी में परिवार को हटाया गया और नगरपरिषद ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
टावर पर चढ़ा युवक
हंगामे के बीच, परिवार का एक युवक पास ही स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कार्रवाई का विरोध करने लगा। पुलिस और प्रशासन ने उसे काफी समझाने-बुझाने के बाद नीचे उतारा। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। ये घटना न्यायालय के आदेशों के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों को दर्शाती है।