Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaisalmer News: विंड टरबाइन की छाया में परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, मुआवजे को लेकर परिजनों का हंगामा

सुनील पर ही उनके परिवार का भार था। उनके दो छोटी बेटियां और एक बेटा है, जिनकी परवरिश की ज़िम्मेदारी अब उनके ऊपर आ गई है। ऐसे में कंपनी द्वारा दी जाने वाली मामूली आर्थिक मदद से उनके परिवार का गुजारा कैसे होगा?

Jaisalmer News: विंड टरबाइन की छाया में परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, मुआवजे को लेकर परिजनों का हंगामा

राजस्थान के जैसलमेर में विंड वर्ल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। 37 वर्षीय सुनील कुमार यादव, जो बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे और कंपनी में सीनियर विंड मेकेनिक के पद पर कार्यरत थे, की अचानक मृत्यु हो गई। सुनील पिछले 14 सालों से इस कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

इसे भी पढ़िये - Dungarpur News: चुनाव अधिकारियों को 'सी-विजिल' ऐप की दी जानकारी, निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारी तैयार

इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिजन और उनके साथी कर्मचारी मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि कंपनी द्वारा सुनील के परिवार को 50-60 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। सहकर्मियों का आरोप है कि कंपनी मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने से कतरा रही है।

सुनील पर थी परिवार की ज़िम्मेदारी

परिजनों का कहना है कि सुनील पर ही उनके परिवार का भार था। उनके दो छोटी बेटियां और एक बेटा है, जिनकी परवरिश की ज़िम्मेदारी अब उनके ऊपर आ गई है। ऐसे में कंपनी द्वारा दी जाने वाली मामूली आर्थिक मदद से उनके परिवार का गुजारा कैसे होगा?

मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

वहीं, कंपनी के HR किशन सिंह का कहना है कि कंपनी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और इतनी बड़ी रकम का मुआवजा दे पाना संभव नहीं है। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया है कि कंपनी की नीतियों के अनुसार बनने वाला मुआवजा परिवार को दिया जाएगा।

फिलहाल, मामला गरमाता जा रहा है और पुलिस प्रशासन दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही है। देखना ये होगा कि इस दुखद घटना के बाद कंपनी और पीड़ित परिवार के बीच क्या समझौता होता है।

रिपोर्ट- चंद्र प्रकाश व्यास