Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaisalmer News: 'पुलिस का ऑपरेशन भौकाल' तस्करों पर बड़ी कारवाई, 2 किमी पीछा कर... जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस टीम को देखकर चालक ने अपनी गाड़ी सड़क पर रोक दी और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा।

Jaisalmer News: 'पुलिस का ऑपरेशन भौकाल' तस्करों पर बड़ी कारवाई,  2 किमी पीछा कर... जानें क्या है पूरा मामला

अवैध शराब व मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन भौकाल चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार रात को सदर थानाधिकारी बगडू राम व उनके बल द्वारा अकाल फांटा पर नाकाबंदी के दौरान भागू का गांव की तरफ वाले रास्ते से एक कार आती दिखाई दी। नाकाबंदी देखकर कार वापस उसी दिशा में घूम गई और भागने लगी।

ये भी पढ़िए - Jaisalmer News: संघ एक संगठन नहीं बल्कि नव उत्थान का अभियान है: होसबोले, हिंदू धर्म सिर्फ एक धर्म नहीं बल्कि... 

155 पेटियों में 7440 बोतल अवैध शराब

पुलिस टीम को देखकर चालक ने अपनी गाड़ी सड़क पर रोक दी और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा।पुलिस टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 155 पेटियों में 7440 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।

इसी के चलते एक अक्टूबर की रात में बगड़ूराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा आकल फांटा पर नाकाबंदी के दौरान भागू का गांव जाने वाली रोड की तरफ से एक वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस की सतर्क एवं मुस्तैद नाकाबंदी को देखकर वाहन को वापस मोडकर भगाने लगा तब पुलिस टीम द्वारा तुरंत गाड़ी का पीछा किया गया, पुलिस टीम को देखकर वाहन चालक अपने वाहन को रोड पर खड़ा कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

जिस पर टीम द्वारा गाड़ी को चैक किया गया तो गाड़ी में 155 कार्टूनों में 7440 पव्वे ,वोडका अवैध शराब भरी हुई मिली जिस पर वाहन में वैध लाइसेंस व परमिट नहीं होने से वाहन में रखे अवैध शराब जब्त कर लिया। पुलिस  ने इस पूरे मामले पर मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में बगड़ूराम उनि, मुकेश कुमार सउनि, कानि षिवराम, देवेन्द्र कुमार, सिमरथाराम, प्रेमदान, जितेन्द्र कुमार, शंकरलाल कानि चालक मौजूद रहे।