Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jhunjhunu news: महिलाओं को देव दर्शन करवाने का दिया झांसा... मोह माया छोड़ने का दिया ज्ञान, जानें पूरा मामला

ये शातिर अपराधी सड़क पर अकेली चल रही महिला को उसकी उम्र का अंदाजा लगाकर रोकते हैं और उसे माताजी, आंटी और बहनजी कहकर संबोधित करते हैं।

Jhunjhunu news: महिलाओं को देव दर्शन करवाने का दिया झांसा... मोह माया छोड़ने का दिया ज्ञान, जानें पूरा मामला

झुंझुनूं की चिड़ावा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो सड़क पर चल रही अकेली महिलाओं को मंदिर ले जाने और परिवार को मुसीबत से बचाने का लालच देकर उनके आभूषण छीन लेते थे। चारों आरोपी उत्तराखंड के उधमसिंह नगर इलाके के गदरपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों में हुस्नू, इब्राहिम, शाहिद और आबिद हुसैन हैं। इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई थानों में धोखाधड़ी और लूट समेत विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। ये बदमाश महिला को आंख बंद करके 21, 31 और 51 कदम चलने के लिए मजबूर करते हैं और फिर उसके आभूषण लेकर फरार हो जाते हैं।

ये भी पढ़िए- Jhunjhunu News: खुशखबरी! इतने लाख बिजली उपभोक्ताओं को नहीं देने होंगे रुपए, पढ़िए पूरी खबर 

चिड़ावा थाना प्रभारी विनोद सामरिया ने बताया कि ये बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा को पार करते हुए उत्तराखंड से करीब 450 किलोमीटर दूर झुंझुनूं जिले में आते थे और ठगी की वारदात करते थे। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने पिछले चार माह में चिड़ावा में दो और झुंझुनूं में तीन वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बाइक और पत्थर के जेवर आदि बरामद किए हैं।

दिखाते हैं डॉक्टर के नाम की पर्ची

ये शातिर अपराधी सड़क पर अकेली चल रही महिला को उसकी उम्र का अंदाजा लगाकर रोकते हैं और उसे माताजी, आंटी और बहनजी कहकर संबोधित करते हैं। इसके बाद महिला को काल्पनिक डॉक्टर के नाम की पर्ची दिखाकर उसका पता पूछते हैं। यह सारा काम गिरोह का सरगना शाहिद करता है। पता पूछने के बहाने वह रोकी गई महिला से कहता है- आप थोड़ी परेशान लग रही हैं। वह खुद को मथुरा का पंडित बताता है और महिला को झांसे में लेकर कहता है कि उसके परिवार में कुछ समस्या है और देवता के दर्शन करने से उसका समाधान हो सकता है।

वे उसे सांसारिक मोह-माया त्यागने की सलाह देते हैं

इस दौरान दूर खड़े गिरोह के अन्य अपराधी भी एक-एक करके पास आते हैं और पंडित बने अपराधी द्वारा बताए गए उपाय को अपनाकर देवता के दर्शन करने की पुष्टि करते हैं। जाल में फंसते ही बदमाश महिला से सभी सांसारिक सुख त्यागने, गले, कान व हाथों से आभूषण उतारने, आंखें बंद कर नाक की दिशा में 21, 31 व 51 कदम चलने को कहते हैं और फिर बाइक पर बैठकर फरार हो जाते हैं। जाल में फंसी महिला जैसे ही आंखें बंद कर एक कदम आगे बढ़ती है, शातिर बदमाश उसके आभूषण छीनकर वहां पहले से खड़े अपने साथियों के पीछे बैठकर बाइक पर फरार हो जाते हैं। चिड़ियावा पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में ठगी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।