Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: जोधपुर में श्रद्धा वॉल्कर जैसा हत्याकांड, महिला को 6 टुकड़ों में काटा, हाथ-पैरो तो...

जोधपुर में श्रद्धा वॉल्कर जैसा दिल दहला देने वाला हत्याकांड! अनीता चौधरी की बर्बरता से हत्या, शव 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया गया। पुलिस ने जाँच शुरू की है, आरोपी गुलामुद्दीन फरार है।

Rajasthan News: जोधपुर में श्रद्धा वॉल्कर जैसा हत्याकांड, महिला को 6 टुकड़ों में काटा, हाथ-पैरो तो...

राजस्थान के जोधपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जब दिवाली की तैयारियां चल रही थीं तब जोधपुर में श्रद्धा वॉल्कर जैसे हत्याकांड को अंजाम दिया रहा था। जैसे ही ये खबर इलाके में फैली सनसनी मच गई। लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस को छह टुकड़ों में महिला का शव निकालने के लिए जेसीबी से 10 फीट गहरे गड्ढा कर करना पड़ा। बताया जा रहा है मृतका ब्यूटी पार्लर चलाने के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती थी। 

ये भी पढे़ं- दीपावली पर पटाखों से खेल बना जानलेवा, जेब में रखी बोतल के विस्फोट से हादसा

आखिर क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार,पूरा मामला जधपुर के बोरनाड़ा थाना क्षेत्र में पडऩे वाले गंगाणा गांव का है। जहां सदरदारपुर की रहने अनीता चौधरी खुद का ब्यूटी पार्लर चलाती थी। 27 अक्टूबर से वह लापता थी,जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जब सीसीटीवी खंगाले गए तो महिला टैक्सी में बैठकर जाती दिखी थी। टैक्सी चालक ने बताया कि उसने महिला को गंगाना में छोड़ा था। जिसके बाद पुलिस ने एंगल तलाशने शुरू किये। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की अनीता की हत्या के साथ उसके पार्लर के बगल में रफू की दुकान चलाने वाला गुलामुद्दीन गायब है। जब उसके परिवार से पूछताछ की गई तो गुमराह करते लेकिन कढ़ाई से पूछताछ की गई तो हत्या की बात कबूली। जिसके बाद गुलामुद्दीन की पत्नी को हिरासत में ले लिया गया। 

हत्या की वजह तलाश रही पुलिस

वहीं, आरोपी के परिवार ने कबूल किया कि अनीता का हत्या गुलामुद्दीन ने की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने ये बात अपनी पत्नी को भी बताई थी। दोनों की हत्या बेहरमी से की गई थी। महिला का हाथ,गला और पैट काट दिये गये थे। पुलिस के अनुसार इस सफाई के साथ घटना को अंजाम दिया गया है उससे लगता है घटना में किसी ग्राइंडर का उपयोग किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,साथ ही आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। पीड़ित परिवार कहना है, अनीता गुलामुद्दीन को भाई मानती थी। दोनों परिवारों में 40 सालों से पारिवारिक संबंध है लेकिन गुलामुद्दीन ने जघन्य हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया, ये सवाल हर कोई पूछ रहा है।