Jodhpur news: संविदाकर्मी बन गया लैब टेक्नीशियन...यूट्यूब पर देखकर किया ECG, एक क्लिक कर जानें पूरा मामला
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया है।
राजस्थान के जोधपुर जिले के पावटा सैटेलाइट अस्पताल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक संविदा कर्मचारी यूट्यूब पर वीडियो देखते हुए अस्पताल के अंदर एक मरीज की ईसीजी करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में मरीज कहता नजर आ रहा है कि टेक्नीशियन छुट्टी पर है। उसे कोई जानकारी नहीं है। इस पूरे वीडियो के दौरान कर्मचारी मोबाइल पर देखता नजर आ रहा है। इसके साथ ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कर्मचारी ईसीजी के लिए प्वाइंट लगा रहा है।
ये भी पढ़िए- Jodhpur News: सट्टेबाज पति का खूनी खेल, पति-पत्नी की खौफनाक साजिश! सनसनीखेज हत्या का खुलासा
वहीं वीडियो बनाने वाला शख्स कह रहा है कि टेक्नीशियन अभी तक नहीं आया है। जब आपको प्वाइंट ही नहीं पता तो फिर ईसीजी क्यों कर रहे हो? इंटरनेट पर देखकर कैसे ईसीजी करोगे। पूरे वीडियो के दौरान कर्मचारी वीडियो बनाने वाले शख्स को नजरअंदाज करते हुए ईसीजी करता नजर आ रहा है। 'हां, मैंने कभी ईसीजी नहीं की।' वीडियो बनाने वाला शख्स जब उससे आगे पूछता है तो वह कहता है कि प्वाइंट जहां लगाने चाहिए थे, वहीं लगाए हैं। बाकी काम मशीन खुद कर रही है। कर्मचारी वीडियो में कहता नजर आ रहा है कि प्वाइंट सही लगाए हैं। आपको क्या दिक्कत है? वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कहता है कि जब आपको कोई अनुभव नहीं है तो आप ईसीजी क्यों कर रहे हैं। इस पर जवाब देते हुए कर्मचारी बोला- हां मैंने कभी ECG नहीं की, न ही मैं लैब टेक्नीशियन हूं।
प्रशासन ने शुरू की जांच
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया है। साथ ही प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो 1 नवंबर की सुबह का बताया जा रहा है। मरीज पेट दर्द की शिकायत लेकर जोधपुर के पावटा चौराहा स्थित पावटा सैटेलाइट अस्पताल पहुंचा था।
यूट्यूब देखकर कराई ईसीजी
इमरजेंसी में दिखाने के बाद डॉक्टर ने ईसीजी कराने को कहा था, लेकिन दिवाली की छुट्टियों के कारण लैब टेक्नीशियन अस्पताल में मौजूद नहीं था। ऐसे में वहां मौजूद एक संविदा कर्मचारी ने मरीज की ईसीजी की। हालांकि कर्मचारी को ईसीजी करने का बिल्कुल भी अनुभव नहीं था। ऐसे में उसने यूट्यूब देखकर मरीज की ईसीजी की। वीडियो वायरल होने के बाद अब अस्पताल प्रशासन वीडियो की जांच कर रहा है और कहा जा रहा है कि जल्द ही इस पूरे मामले पर कार्रवाई की जाएगी.