Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Kota News: धारीवाल ने घर पर दीपावली की राम-राम, लोगों का किया मुंह मीठा, जनता संग मनाई दिवाली

इस अवसर पर धारीवाल ने सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है।

Kota News: धारीवाल ने घर पर दीपावली की राम-राम, लोगों का किया मुंह मीठा, जनता संग मनाई दिवाली

कोटा। दीपावली के पावन पर्व पर राजस्थान के पूर्व यूडीएच मंत्री और वर्तमान कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने अपने आवास पर आमजन से मुलाकात की और उन्हें त्योहार की शुभकामनाएं दीं। कोटा के सिविल लाइंस स्थित उनके निवास पर बड़ी संख्या में लोग दीपावली की राम-राम कहने पहुंचे। धारीवाल ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

इसे भी पढ़िये – Jodhpur News: सट्टेबाज पति का खूनी खेल, पति-पत्नी की खौफनाक साजिश! सनसनीखेज हत्या का खुलासा

त्यौहार पर आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश

इस अवसर पर धारीवाल ने सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। हमें इस त्यौहार को मिलजुल कर मनाना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।

धारीवाल के आवास पर उत्सव का माहौल

दीपावली मिलन समारोह में कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा, नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका सहित कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की बधाई दी और खुशियां साझा कीं। धारीवाल के आवास पर उत्सव का माहौल देखने को मिला। लोगों ने धारीवाल के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस तरह दीपावली के शुभ अवसर पर धारीवाल के आवास पर आयोजित मिलन समारोह काफी सफल रहा। इस आयोजन से धारीवाल ने एक बार फिर अपनी जनता से सीधा संवाद स्थापित किया और उनके दिलों में अपनी जगह बनाई।

रिपोर्ट - सुधीर पाल