Nagaur News: छात्राओं ने उतारा 'आशिकी' का भूत, करी ऐसी 'पिटाई' याद आ गया सबको फिल्मी सीन !
वायरल वीडियो में छात्रों का कहना है कि उन्हें अपना मोबाइल रिचार्ज करवाना था। इसलिए वे सभी अपना मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए दुकान पर आए। तभी दुकानदार ने कहा कि आई लव यू बोलो, फिर रिचार्ज कर दूंगा।
नागौर जिले के कुचामन सिटी में सीकर रोड बस स्टैंड पर स्कूली छात्राओं ने एक ई-मित्र संचालक पर छेड़छाड़ और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया।
इसे भी पढ़िये - सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन पर हाईकोर्ट की रोक, दो से ज्यादा बच्चे बने बाधा
आई लव यू बोलो, फिर रिचार्ज करूंगा
वायरल वीडियो में छात्रों का कहना है कि उन्हें अपना मोबाइल रिचार्ज करवाना था। इसलिए वे सभी अपना मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए दुकान पर आए। तभी दुकानदार ने कहा कि आई लव यू बोलो, फिर रिचार्ज कर दूंगा। छात्राओं का आरोप है कि दुकानदार ने उनका हाथ पकड़ लिया और उनके साथ छेड़छाड़ की। इस पर छात्राओं ने हंगामा किया। बदनामी के डर से दुकानदार दुकान बंद कर भाग गया। लेकिन छात्राओं ने दुकानदार का पीछा कर उसे पकड़ लिया।
एक लड़की दुकान पर रिचार्ज करवाने गईं.
दुकानदार बोला: पहले I love you बोलो फिर रिचार्ज करूंगा.
फिर क्या.. लड़की ने दोस्तों के साथ मिलकर धो दिया..
हो गया गाल-मुंह रिचार्ज !!!
?कुचामनसिटी (राजस्थान) pic.twitter.com/OFj5ota207— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) September 1, 2024
इसके बाद लड़कियों ने दुकानदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी और उसे घसीटकर दुकान में ले गईं। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और दुकानदार को थाने ले गई। पीड़ित लड़कियों की ओर से पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।