Jodhpur News: RAS प्रियंका बिश्नोई मामले में भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, आरोपियों पर हुई ये कार्रवाई
राजस्थान में प्रियंका बिश्नोई मौत मामले में बड़ा खुलासा! जोधपुर मजिस्ट्रेट ने वसुंधरा हॉस्पिटल के चार डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। क्या लापरवाही से हुई थी प्रियंका बिश्नोई की मौत?
खबर राजस्थान से है। जहां भजनलाल सरकार का चाबुक लगातार चल रहा है। खुद सीएम एक्शन मोड में हैं। प्रदेश के चर्चित आरएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई मौत मामले में जोधुपर मजिस्टेट संख्या के आदेश पर वसुंधरा हॉस्पिटल के चार डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दे,बीते छह सितंबर को जोधपुर स्थित वसुंधरा हॉस्टिपल में उनका ऑपरेशन किया गया था हालांकि इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई और हालत नाजुक होने पर अहमदबाद स्थित अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन उनकी जान न बच सकी 19 सितंबर को प्रियंका की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- एसीबी की छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति और महंगे आभूषण मिले, अधिकारी न्यायिक हिरासत में
आखिर क्या है पूरा मामला
प्रियंका बिश्नोई की मौत के बाद प्रदेश में हंगाना खड़ा हो गया था,परिवारवालों ने वसुंधरा हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जांच के आदेश देते हुए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी में एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रहे रंजना देसाई समेत चार डॉक्टर शामिल थे। कमेटी की जांच पूरी पर की। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने भी मामले की जांच के लिए कमेटी गठन की थी।
अदालत के आदेश पर हुआ एक्शन
वहीं, मामला कोर्ट जा पहुंचा और जोधपुर मजिस्ट्रेट संख्या-8 में पीड़ित परिजनों ने याचिका दायर की। जिसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने वसुंधरा हॉस्पिटल के संचालक समेत चार डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज करने आदेश दिया। मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रियंका बिश्नोई मामले में अदालत के आदेश पर सभी आरोपियों पर धारा 105 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मालमे की जांच की जा रही है। गौरतलब है, प्रियंका बिश्नोई ने 2016 में आरएस की परीक्षा पास की थी, उन्हें जोधपुर में सहायक कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने मेहनत,लगन और स्वभाव से जनता के बीच खास पहचान बनाई थी।