Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Banswara News: छात्राओं को दी जानी थी स्कूटियां, लेकिन एक गलती की वजह से खुले आसमान के नीचे पड़ी हैं स्कूटियां

Banswara News: स्कूटी की सप्लाई देने वाली कंपनी ने जिले में इसका आवंटन कर दिया है, जो बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर एक महाविद्यालय परिसर में यह सभी स्कूटीयां खुले आसमान के नीचे करीब एक डेढ़ साल से पड़ी हुई हैं, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक हरी झंडी नहीं मिलने से इसका वितरण नहीं किया जा सका है। 

Banswara News: राजस्थान के बांसवाडा में साल 2021-22 में प्रतिभावान छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए कालीबाई भील स्कूटी वितरण और देवनारायण योजना के तहत स्कूटी देने की घोषणा की थी। इसके तहत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 65 फ़ीसदी और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 75% से ऊपर अंक लाने वाली छात्राओं को स्कूटी देने का प्रावधान किया गया था। लेकिन डेढ़ साल से स्कूटियां खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई हैं। 

3 साल में 500 से ज्यादा छात्राओं को मिला लाभ

स्कूटी वितरण की इस घोषणा के बाद बांसवाड़ा जिले में बीते 3 साल से करीब 500 से अधिक छात्राओं को इसका लाभ दिया गया और उसके लिए स्कूटी का आवंटन कर दिया गया। लेकिन इस दौरान विधानसभा और लोकसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता और वित्त विभाग से इसके लिए क्यू आर कोड जारी नहीं होने से इससे लाभान्वित होने वाली छात्राओं को अभी तक स्कूटी का वितरण नहीं किया जा सका है।

ये भी पढ़ें Rajasthan Government Job: न परीक्षा न इंटरव्यू, अब ऐसी ही मिलेगी नौकरी ! राज्य सरकार ने इन पदो पर निकाली भर्तियां

डेढ़ साल से खुले आसमान के नीचे पड़ी स्कूटीयां

स्कूटी की सप्लाई देने वाली कंपनी ने जिले में इसका आवंटन कर दिया है, जो बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर एक महाविद्यालय परिसर में यह सभी स्कूटीयां खुले आसमान के नीचे करीब एक डेढ़ साल से पड़ी हुई हैं, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक हरी झंडी नहीं मिलने से इसका वितरण नहीं किया जा सका है। इसकी नोडल अधिकारी हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सरला पंड्या ने बताया कि वित्त विभाग द्वारा अभी तक क्यू आर कोड जारी नहीं होने से इसका वितरण नहीं किया जा सकता है जैसे ही सरकार द्वारा इसकी स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी तो संबंधित छात्राओं को इसका वितरण कर दिया जाएगा।

बाइट - डॉ सरला पंड्या, प्राचार्या, नोडल अधिकारी

रिपोर्ट-सादिक अली