Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: सीमा पार से ड्रग तस्करी का खेल, BSF जवानों ने जब्त की 10 करोड़ की हेरोइन

पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी का सिलसिला जारी है। बीएसएफ ने श्रीगंगानगर में 10 किलो हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है।

Rajasthan News: सीमा पार से ड्रग तस्करी का खेल, BSF जवानों ने जब्त की 10 करोड़ की हेरोइन

खबर राजस्थान है जहां पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पार से बॉर्डर सटे इलाकों में ड्रग की तस्करी के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही मामला श्रीगंगानगर के बॉर्डर एरिया से सामने आया है। जहां बीएसफ जवानों ने दो किली हेरोइन जब्त की। बताया जा रहा है इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत लगभग दस करोड़ के आसपास है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और बीएसएफ ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया। 

ये भी पढ़ें- Dholpur News: फसल नुकसान का मुआवजे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा, 6 को लिया हिरासत में

खेतों में के बीच पड़ा था हेरोइन का पैकेट

जानकारी के मुताबिक,मामला श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर का है। जहां बीएसएफ जवानों को खेत में ड्रग मिलने की सूचना मिली थी। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लोगों की भीड़ लगी थी। पैकेट की जांच में 10 किलो हेरोइन बरामद हुई। यहां तक कई किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया गया कि ड्रग्स की खेप किसी दूसरे खेत मे तो नहीं की गई हालांकि ऐसा कुछ नहीं मिला। फिलहाल जांच की जा रही है। बता दे,पाकिस्तान से आने वाली ज्यादातर ड्रग्स पंजाब भेजी जाती है,फिर से इसे देश के अन्य हिस्सों में सप्लाई किया है। दावा तो ये भी किया जाता है,पाकिस्तानी तस्कर अक्सर पंजाब के तस्करों से कनेक्ट रहते हैं। भारत में ड्रग्स स्पालई के लिए वह जीपीएस लोकेशन का यूज करते हैं और ड्रोन के जरिए बॉर्डर पर हेरोइन भेजी जाती है। 

तेजी से बढ़ रहे मामले 

बता दें, राजस्थान की बड़ी सीामा पाकिस्तान से लगती है। वहीं, अगर बीते कुछ महीनों में गौर किया जाये तो ड्रग तस्करी के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। लगातार सरहद पार से तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि बीएसएफ एवं अन्य जांच एंजसियों मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं और अक्सर नशे के कारोबार की इन घटनाओं को नाकाम कर देती हैं।