Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaisalmer: सतीश पूनिया ने उप चुनाव से पहले कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात, खींवसर में जीत का किया दावा

Jaisalmer News: उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित सीट खींवसर की है। इस सीट पर पूनिया ने कहा कि पिछली बार हम खींवसर में करीब ढाई हजार वोटों से हारे थे, मुझे लगता है पिछली बार इस बार की स्थिति में बहुत परिवर्तन है, क्योंकि अब सरकार आ चुकी है,राजस्थान का जनमानस अक्सर सत्ता और सरकार के साथ तालमेल बिठाकर चलता है, डबल इंजन की सरकार का राजस्थान का चुनाव में पार्टी को फायदा मिलेगा।

Jaisalmer News: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया शुक्रवार को जैसलमेर दौरे पर रहे। उन्होंने तनोत माता मंदिर के दर्शन किए, इसके बाद वो मीडिया से मुखातिव हुए, जहां पर उन्होंने हरियाणा की जीत, राजस्थान में उपचुनाव, खींवसर सीट पर चुनौती, पार्टी मे बड़ी जिम्मेदारी मिलने, बिजली समस्या, राइजिंग राजस्थान, जैसलमेर में टूरिजम डेवलपमेंट और बॉर्डर टूरिजम को लेकर विस्तार में बातचीत की।

हरियाणा में जीत पर क्या बोले सतीश पूनिया

हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि चुनाव नें आजकल इंजीनियरिंग व मेंजमेंट का काम ज्यादा है, यदि कांग्रेस से तुलना करे तो संगठन में हम उनसे उत्कृष्ट है। लेकिन हमें अंडरस्टीमेट किया लोक सभा की पांच सीट हारने के कारण, लेकिन सत्यता ये थी कि हम बहुत प्रतिकूलताओ में चुनाव लड़े थे, हमारे खिलाफ एक नकारात्मक कैम्पन कांग्रेस ने चलाया, हालांकि पूरा तो नहीं, हमें लोकसभा से लेकर विधानसभा के बीच हमने अच्छी तैयारी कर ली और जीत दर्ज कर पाए। हरियाणा की जीत के बाद कद बढ़ने को लेकर कहा कि हम पार्टी के ऐसेस्ट है, हमारे बारे में हम नहीं पार्टी निर्णय करती है।

ये भी पढ़ें खबर का दिखा तुंरत असर, हरकत में आया प्रशासन, सुधारी आचार संहिता का उल्लंघन करती अपनी भारी भूल!

किरोड़ी लाल मीणा की मांग को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार ने इस विषय के लिए एक कमेटी बनाई है इसमें कई सीनियर मंत्री है। सभी पक्षों को सुनना जरूरी है। मुझे लगता है समय पर सरकार योग्य निर्णय करेगी। वहीं, बिजली की समस्या कों लेकर बोले कि पिछले पांच साल कांग्रेस सरकार आई थी, जिसने हमारे लिए विरासत में बहुत सारी समस्याएं व चुनौतीया हमारे लिए छोड़ी है। लोकसभा चुनाव तत्काल आगे और मशीनरी का जो योग्य बदलाव था, वह नहीं हो पाया। लेकिन अब उप चुनाव के बाद सरकार की भी प्राथमिकता रहेगी की अधिकारी व कर्मचारी जनता से मेलखाकर काम करें और सरकार कों सहयोग करे,इसमें ब्यूरोकेसी का बड़ा रोल रहता है।

राजस्थान की सबसे चर्चित सीट पर जीत का दावा

उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित सीट खींवसर की है। इस सीट पर पूनिया ने कहा कि पिछली बार हम खींवसर में करीब ढाई हजार वोटों से हारे थे, मुझे लगता है पिछली बार इस बार की स्थिति में बहुत परिवर्तन है, क्योंकि अब सरकार आ चुकी है, राजस्थान का जनमानस अक्सर सत्ता और सरकार के साथ तालमेल बिठाकर चलता है, डबल इंजन की सरकार का राजस्थान का चुनाव में पार्टी को फायदा मिलेगा।

जैसलमेर के टूरिज्म को लेकर कही बड़ी बात

इसी के साथ ही उन्होंने जैसलमेर के टूरिज्म को लेकर कहा कि मैं मानता हूं कि जैसलमेर केवल देश या प्रदेश के नहीं बल्कि विश्व के नक्शे पर है, टूरिज्म के साथ-साथ वेडिंग डेस्टिनेशन के हिसाब से भी लोग जैसलमेर को पसंद करते हैं और पर्यटन यहां की अर्थव्यवस्था का एक हिस्सा है। यहां बहुत सारी चीजें इन्नोवेटिव तरीके से की जा सकती है, रही बात कनेक्टिविटी की तो मैं अपने व्यक्तिगत क्षमताओं से प्रयास करूंगा। इस सरकार ने जो इनीशिएटिव लिया है बॉर्डर टूरिज्म को लेकर जिसके तहत पूर्व में गृहमंत्री आए थे। तनोट माता मंदिर में विकास के लिए उन्होंने गृह मंत्रालय के जरिए कुछ फंडस दिए है। खास तौर पर जो बॉर्डर का जनजीवन है। वह अपने आप में सहज रूप से लोगों को आकर्षित करता है।

रिपोर्ट- चंद्र प्रकाश व्यास

बाइट- सतीश पूनिया