Rajasthan News: सड़क हादसों ने छीनी धनतेरस की खुशियां, सड़कों पर मची चीख-पुकार, दिवाली पर छाया मातम, 15 की मौत
इसे भी पढ़िये – Jaipur News: डिप्टी सीएम ने कच्ची बस्ती में मनाई दीपावली, स्थानीय लोगों संग बांटी खुशियां, रौशनी से जगमगाई बस्ती
सीकर हादसे में 12 की मौत
पहला हादसा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में दोपहर करीब 2 बजे हुआ। सालासर तिराहे के पास एक प्राइवेट बस पुलिया की दीवार से टकरा गई। बस में सवार ज्यादातर लोग धनतेरस की खरीदारी करके लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। कुछ घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
बाड़मेर हादसे में 3 की मौत
दूसरा हादसा बाड़मेर जिले के बालोतरा-पचपदरा क्षेत्र में सुबह साढ़े नौ बजे हुआ। जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे पर एक मिनी बस खड़ी हुई एक निजी बस से टकरा गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है।
पुलिस दोनों हादसों के कारणों की जांच कर रही है। इन हादसों ने त्योहारों के मौसम में खुशी के माहौल को गम में बदल दिया है।