Shri Ganganagar News: रसद विभाग ने 3 अवैध रिफिलिंग सेंटरों पर की कार्रवाई, 40 गैस सिलेंडर किए जब्त, जानें पूरा मामला
इसके तहत खाद्य मंत्री एवं जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार शनिवार को रसद विभाग ने जिले में अवैध गैस रिफिलिंग कर रहे 3 सेंटर के खिलाफ कार्रवाई कर 40 गैस सिलेंडर तथा 10 मोटरें एवं अन्य उपकरण बरामद किए।
Shri Ganganagar News: रसद विभाग ने 3 अवैध रिफिलिंग सेंटरों पर की कार्रवाई, 40 गैस सिलेंडर किए जब्त, जानें पूरा मामलाराज्य सरकार के आदेशानुसार पूरे राज्य में 17 सितम्बर 2024 से 27 सितम्बर 2024 तक अवैध रिफलिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। राज्य में घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग से होने वाली दुर्घटनाओं तथा वाहनों में अवैध रिफिलिंग के कारण होने वाली जान, माल एवं राजस्व की हानि को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़िये - Bhilwara News: राज्य को ग्लोबल औद्योगिक केंद्र बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है: दीया कुमारी, निवेश से बढ़ेगा रोजगार
3 अवैध रिफलिंग केंद्रो पर कार्रवाई
इसके तहत खाद्य मंत्री एवं जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार शनिवार को रसद विभाग ने जिले में अवैध गैस रिफिलिंग कर रहे 3 सेंटर के खिलाफ कार्रवाई कर 40 गैस सिलेंडर तथा 10 मोटरें एवं अन्य उपकरण बरामद किए।
रसद अधिकारी कविता सिहाग ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर टीम ने बुडानिया मार्केट नरसिंहपुरा पदमपुर में 20 सिलेंडर, 2 मोटर, 2 पाइप जब्त किए। इसी क्षेत्र में दया राम से 16 सिलेंडर, 3 रिफिलिंग मोटर, 1 तराजू, 3 पाइप तथा अनिल पुत्र हजारी सोनी डुगरसिंहपुरा से 4 सिलेंडर, 1 मोटर, 2 पाइप जब्त किए। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार, धर्मपाल पूनिया, विजेन्द्रपाल आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट - अमित चौधरी