Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sikar news: सूली चढ़ा चार बहनों का इकलौता भाई… शादीशुदा महिला से चक्कर, जानें क्या है पूरा मामला

सीकर के कोटपूतली-बहारोड़ में रहने वाले एक शख्स ने प्यार के चक्कर में अपनी जान गंवा दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान मुकेश मीना के रूप में हुई है.

Sikar news: सूली चढ़ा चार बहनों का इकलौता भाई… शादीशुदा महिला से चक्कर, जानें क्या है पूरा मामला

प्यार एक बेहद खूबसूरत एहसास होता है. एक बार प्यार में पड़ जाने के बाद इंसान पूरी दुनिया को भूल जाता है. प्यार में इंसान सुबह-शाम तो दूर, सही-गलत का भी फर्क नहीं देख पाता है. हालांकि, हर बार प्यार का सुखद अंत नहीं होता. कई बार लोगों को प्यार में अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. ऐसी ही एक घटना राजस्थान के सीकर से आई है.

ये भी पढ़िए- SIKAR NEWS: सीकर में डेंगू के बढ़ते मामलों से मचा हाहाकार, 41 दिनों में 89 से ज्यादा केस मिले, पढ़िए पूरी खबर 

सीकर के कोटपूतली-बहारोड़ में रहने वाले एक शख्स ने प्यार के चक्कर में अपनी जान गंवा दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान मुकेश मीना के रूप में हुई है. मुकेश की बहनों ने पुलिस में उसकी हत्या का मामला दर्ज कराया है. शिकायत में मुकेश की बहनों ने बताया कि इसी साल जनवरी में उसकी मुलाकात शादीशुदा महिला पूजा से हुई थी. पहले उनमें मित्रता हुई और फिर मित्रता धीरे-धीरे प्यार में तबदील हो गई. इसके बाद दोनों ने भागकर शादी करने की योजना बनाई, लेकिन पूजा के पति ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद मुकेश को जेल भेज दिया और पूजा का तलाक हो गया. महिला की शादी किसी और से हो चुकी थी. जब मुकेश जेल से बाहर आया तो उसे पता चला कि पूजा के घरवालों ने उसकी शादी सीकर के पाटन में किसी और से तय कर दी है. इसलिए वह आधी रात को पूजा से मिलने उसके ससुराल गया, लेकिन वहां से उसका शव लौटा दिया गया। मुकेश की बहनों का आरोप है कि पूजा के परिजनों को उनके भाई के जाने की जानकारी हो गई, जिसके बाद उन्होंने उसे पीट-पीटकर मार डाला।

मुकेश को साजिश के तहत मारा गया है

घटना पर पूजा के ससुराल वालों का कहना है कि युवक वहां फायरिंग करने आया था। इस दौरान बीच-बचाव करने की कोशिश में उसकी जान चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक की बहनों का आरोप है कि साजिश के तहत उनके भाई को मारा गया है।