Sriganganagar News: रंगों और रौनक से सजा गंगानगर, लोकगीतों और रंगोली से गूंजा शहर, स्थापना दिवस पर उमड़ा जनसैलाब
स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। लोक कलाकारों ने राजस्थानी लोकगीतों और नृत्यों से सभी का मन मोह लिया।
श्रीगंगानगर की धरती शनिवार को अपने स्थापना दिवस के रंग में रंगी नजर आई। तीन दिवसीय गंग महोत्सव के दूसरे दिन जिले भर में हर्षोल्लास का माहौल रहा। सुबह से ही उत्सव की धूम शुरू हो गई। सबसे पहले गंगासिंह चौक पर जिले के संस्थापक महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा पर विधायक जयदीप बिहाणी, जिला कलेक्टर डॉ. मंजू, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद शिवपुर हैड पर हवन-यज्ञ और पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जहां धर्मगुरुओं ने जिले की खुशहाली की कामना की।
इसे भी पढ़िये – Jaipur News: 50₹ का किराया, 50 बसों का चालान! राजस्थान-हरियाणा पुलिस में तनाव, वर्दी की आड़ में किराए से इंकार, फिर...
लोकगीतों और रंगोली से गूंजा गंगानगर
शिवपुर हैड पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने भाग लिया और सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। हवन में विधायक बिहाणी, सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग ने कई स्थानों पर रंगोली बनाकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
बीकानेर और जोधपुर की तर्ज पर पर्यटन स्थल
इसके बाद अतिथियों ने शिवपुर हैड स्थित गंगनहर में श्रीफल और पुष्प प्रवाहित किए और महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पौधारोपण भी किया। अतिथियों ने महाराजा गंगासिंह की स्मृति में बने संग्रहालय का भी अवलोकन किया। विधायक बिहाणी ने शिवपुर हैड को बीकानेर और जोधपुर की तर्ज पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और संग्रहालय में सुविधाएं बढ़ाने की बात कही। 1927 में गंगनहर के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग और चित्र भी दिखाए गए।
नशामुक्ति का संकल्प दिलाया
स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। लोक कलाकारों ने राजस्थानी लोकगीतों और नृत्यों से सभी का मन मोह लिया। मयूर नृत्य, गौर नृत्य, भांगड़ा, घूमर, चंग-डफ जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजीविका की ओर से ग्रामीण हाट में खिलौने, हस्तशिल्प और खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान नशामुक्त गंगानगर अभियान के तहत उपस्थित लोगों को नशामुक्ति का संकल्प भी दिलाया गया।
रिपोर्ट – अमित चौधरी