Shri Ganganaagar की धरती से उभरे सितारे, चूरू में बिखेरी चमक, युवा खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान, पढ़ें पूरी खबर एक क्लिक में
रोहित के हाथों में जैवलिन जैसे ही लहराया, श्रीगंगानगर का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिख गया। 4x400 मीटर रिले दौड़ में टीम ने जबर्दस्त तालमेल और अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक और स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया।
राजगढ़ (चूरू) में पूरी हुई राज्य स्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता गवाह बनी श्रीगंगानगर के युवा खिलाड़ियों के जज्बे और जुनून की। 5 से 11 नवंबर तक चले इस खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स अकादमी, श्रीगंगानगर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 17 और 19 वर्षीय आयु वर्ग में इन्होंने दो स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए।
इसे भी पढ़िये – किरोड़ी लाल मीणा ने चुनाव प्रचार छोड़ टंकी पर चढ़कर की युवकों से बात, दिया आश्वासन फिर 50 घंटे बाद युवक उतरे नीचे!
श्रीगंगानगर का परचम
रोहित के हाथों में जैवलिन जैसे ही लहराया, श्रीगंगानगर का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिख गया। 4x400 मीटर रिले दौड़ में टीम ने जबर्दस्त तालमेल और अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। यासिर खान ने 400 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीतकर साबित किया कि हार भी जीत की पहली सीढ़ी होती है।
पदकों की बरसात
इंद्राज का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ रहा जिन्होंने 400 मीटर बाधा दौड़ और ऊंची कूद, दोनों में कांस्य पदक जीते। मनीष ने भी 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर अकादमी का मान बढ़ाया। 17 वर्षीय आयु वर्ग में टीम ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया, जो उनके कठिन परिश्रम और लगन का प्रमाण है।
भविष्य के लिए शुभकामनाएं
इन युवा खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी सुरेन्द्र बिश्नोई के साथ-साथ प्रशिक्षक कुलदीप सिंह और वार्डन विक्रम सिंह ने भी हर्ष व्यक्त किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। श्रीगंगानगर के इन उभरते सितारों ने न केवल अपने शहर का नाम रोशन किया है बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं।
रिपोर्ट – अमित चौधरी