Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Udaipur की सैर पर थाई महिला पर गोलीबारी, क्या प्रेम-प्रसंग में बदला दुश्मनी? जानें पूरे मामले की पीछे की कहानी

पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि थाईलैंड से उदयपुर अपनी एक सहेली के साथ उदयपुर के एक होटल में ठहरी हुई थी। शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे वो कुछ "दोस्तों" से मिलने के बहाने होटल से निकली।

Udaipur की सैर पर थाई महिला पर गोलीबारी, क्या प्रेम-प्रसंग में बदला दुश्मनी? जानें पूरे मामले की पीछे की कहानी

उदयपुर की खूबसूरती का दीदार करने आई एक थाई महिला थाईलैंड से उदयपुर की यात्रा एक भयानक मोड़ पर आ गई। शनिवार तड़के उसे गोली मार दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। लेकिन मामले के तथ्य कुछ और ही कहानी बयां करते हैं, जो एक प्रेम-प्रसंग के दुखद अंत की ओर इशारा करते हैं।

इसे भी पढ़िये – पहले वाला Tikaram Jully नहीं रहा, अब 'गारंटी' पर राजनीति, Bharat Raftar के Exclusive Interview में बोले नेता प्रतिपक्ष

कहानी में रहस्यमयी मोड़

पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि थाईलैंड से उदयपुर अपनी एक सहेली के साथ उदयपुर के एक होटल में ठहरी हुई थी। शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे वो कुछ "दोस्तों" से मिलने के बहाने होटल से निकली। यहीं से कहानी एक रहस्यमयी मोड़ लेती है। क्या ये वाकई सिर्फ दोस्त थे या उनमें से कोई थैंक के करीब था? क्या ये मुलाकात पहले से तय थी या अचानक हुई?

होटल में चल रही थी शराब पार्टी

पुलिस के अनुसार, ये "दोस्त" थैंक को एक होटल में चल रही शराब पार्टी में ले गए। यहां राहुल गुर्जर नाम के एक युवक ने कथित तौर पर थैंक से छेड़छाड़ की कोशिश की। थैंक द्वारा विरोध करने और उसे काट लेने पर, गुर्जर ने गुस्से में आकर उस पर गोली चला दी।

क्या है पूरी सच्चाई ?

लेकिन क्या ये पूरी सच्चाई है? क्या एक मामूली छेड़छाड़ इतने बड़े कदम के लिए पर्याप्त कारण हो सकता है? कहीं ऐसा तो नहीं कि थैंक और राहुल के बीच कोई पुराना रिश्ता था जो बदले की भावना में बदल गया? क्या ये एकतरफा प्यार, ईर्ष्या या किसी और गहरे विवाद का नतीजा था?

चार युवक हिरासत में

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि थैंक के पसलियों में चोट लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। लेकिन इस मामले के पीछे की असली कहानी क्या है, ये तो जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा। क्या ये एकतरफा प्यार का दुखद अंत है या फिर कोई और राज़ इस कहानी में छुपा है?