Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

UDAIPUR: रिहाइशी इलाके में पैंथर का हमला, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

रिहाइशी इलाकों में आदमखोर जानवरों की मूवमेंट रुकने का नाम नहीं ले रही। राजस्थान के उदयपुर में फिर एक आदमखोर पैंथर के हमले की खबर आयी है। जिसने प्रशासन और ग्रामीणों से लेकर हर किसी को चिंता में डाल दिया है।

UDAIPUR: रिहाइशी इलाके में पैंथर का हमला, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

उदयपुर में फिर एक बार पैंथर के हमले का मामला सामने आया है। जिसने सभी को दहशत में डाल दिया है। बीती रात पैंथर ने ग्रामीण के दरवाजा खोलते ही उस पर हमला कर दिया। उदयपुर के गोगुंदा जंगल इलाके से करीब 20 किलोमीटर दूर कमोल गांव में पैंथर का ये ताज़ा हमला सामने आया है।

इसे भी पढ़ें- दुर्गा पूजा की खूबसूरत झलकियों के बीच रणबीर कपूर और रानी मुखर्जी की गपशप हुई वायरल

दरवाजा खोलते ही पैंथर ने किया अटैक

रिहाइशी इलाकों में आदमखोर जानवरों की मूवमेंट रुकने का नाम नहीं ले रही। राजस्थान के उदयपुर में फिर एक आदमखोर पैंथर के हमले की खबर आयी है। जिसने प्रशासन और ग्रामीणों से लेकर हर किसी को चिंता में डाल दिया है। ताज़ा मामला उदयपुर के गोगुंदा इलाके से करीब 20 किलोमीटर दूर कमोल गांव का बताया जा रहा है। जहां बीती रात फिर एक पैंथर ने दरवाजा खोलते ही ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले से गुस्साएं ग्रामीणों ने पैंथर को घेरने के बाद पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि ये अब तक साफ नहीं हो सका है कि मारा गया पैंथर वही है जिसने इससे पहले भी हमले किए हैं। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण देवाराम के घर में घुसे पैंथर ने पहले बाड़े में बंधी गायों पर हमला किया था। गायों की चीख-पुकार सुनकर बाड़े में पहुंचे ग्रामीण पर हमला कर दिया।  पैंथर ने पंजों से वारकर ग्रामीण के दोनों हाथों को जबड़े में ले लिया था। चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि भीड़ को देख पैंथर ने जंगल की ओर भागने की कोशिश की लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पैंथर घेर लिया पीट-पीट कर मार दिया।

देवाराम के घर के पास मिला पैंथर का शव

हमले की खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पैंथर का शव घायल देवाराम के घर के पास ही मिला। वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक पैंथर का चेहरे पर बड़े घाव मिले हैं। जिससे मालूम होता है कि कुल्हाड़ी या किसी अन्य धारदार हथियार से पैंथर के चेहरे पर हमला किया गया।

पैंथर के लिए 12 से ज्यादा शूटर तैनात

आदमखोर पैंथर को पकड़ने के लिए लम्बे समय से आर्मी के जवान, पुलिसकर्मी और वनकर्मी समेत 12 से ज्यादा शूटर्स की अलग-अलग टीम जुटी हुई है। हमलों के चलते स्थानीय लोगों के दिल दिमाग में दहशत बनी हुई है। लोग अपने साथ धारदार हथियार रख रहे हैं। पैंथर के हमले में अब तक इस इलाके में सात लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हुए हैं।