IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 13 साल के युवा खिलाड़ी को लेकर मची सनसनी, कंगारुओं के खिलाफ बल्लेबाजी से मनवाया अपना लोहा!
वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और आईपीएल मेगा ऑक्सन की लिस्ट में वह 491वें स्थान पर हैं। अनकैप्ड बल्लेबाज श्रेणी (UBA9) का हिस्सा हैं और उन्हें खिलाड़ियों के 68वें सेट में नामित किया गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। हर मेगा ऑक्शन की तरह ही बीसीसीआई ने जब प्लेयर्स की लिस्ट जारी की, तो सिर्फ 13 साल के वैभव का नाम देखकर सभी हैरान रह गए। आखिर आईपीएल ऑक्शन से पहले ये सनसनी फैलाने वाला खिलाड़ी है कौन, चलिए जानते हैं...
कौन है सिर्फ 13 साल का सनसनी मचाने वाला युवा खिलाड़ी
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने एक 13 साल के खिलाड़ी को भी शामिल किया है। आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाला ये लीग के इतिहास का सबसे युवा खिलाड़ी है। वैभव बिहार के रहनेवाले हैं और भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा हैं। वैभव की बेस प्राइस 30 लाख है।
वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और आईपीएल मेगा ऑक्सन की लिस्ट में वह 491वें स्थान पर हैं। अनकैप्ड बल्लेबाज श्रेणी (UBA9) का हिस्सा हैं और उन्हें खिलाड़ियों के 68वें सेट में नामित किया गया है। सितंबर और अक्टूबर में आयोजित भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान सूर्यवंशी शतक ठोक हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा था।
जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं। 991 इंटरनेशनल क्रिकेट लेने वाले एंडरसन ने रिटायरमेंट के बाद लीग का अनुभव हासिल करने का फैसला किया है। आईपीएल फ्रेंचाइजी उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के एक्सपीरियंस को साथी खिलाड़ियों के साथ साझा करने के लिए तत्पर रहेंगी। एंडरसन 42 साल की उम्र में आईपीएल ऑक्शन में शामिल होंगे।
लिस्ट में शामिल हैं ये बेहतरीन खिलाड़ी
जैसा कि हमने आपको बताया बीसीसीआई लिस्ट जारी कर चुका है। बीसीसीआई ने 12 खिलाड़ियों को 6-6 के ग्रुप में M1 और M2 में बांटा है। M1 में शामिल खिलाड़ी जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, मिशेल स्टॉर्क हैं। इनका बेस प्राइस 2 करोड़ हैं। वहीं, चहल , लिविंग्सटन, राहुल, शमी, सिराज और मिलर M2 में शामिल हैं। मिलर को छोड़ सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइस भी 2 करोड़ है। मिलर का बेस प्राइस 1.5 करोड़ है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम में जाता है।