कैच में बाधा बने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी से नाराज हुए संजू तो भड़क उठे कप्तान सूर्या, फिर रवि बिश्नोई ने लिया बदला!
सूर्यकुमार यादव ने डीप मिडविकेट से थ्रो किया, जिसे संजू सैमसन कलेक्ट करने आए। उन्हें पिच पर आकर बॉल कलेक्ट करता देख यान्सन नाराज हो गए। जिससे सैमसन खुश नहीं थे। सूर्यकुमार यादव ने उन्हें शिकायत करते देखा तो वह तुरंत यॉन्सन के पास जा पहुंचे और दोनों के बीच इस मामले लेकर तीखी बहस होने लगी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार खेल दिखाते हुए विरोधी टीम को ऑलआउट करके मैच अपने नाम किया। लेकिन इस जीत यंग टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के लंबे चौड़े खिलाड़ी के बीच क्रीज पर जो हुआ, वो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
जब क्रीज पर भिड़ गए सूर्या और यॉन्सन
भारत के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में हुए पहले टी20 मुकाबले में काफी गुस्से में दिखे। वो भारतीय टीम के विकेटकीपर संजू सैमसन का बचाव करने के लिए 6.8 फीट के खिलाड़ी मार्को यॉन्सन से अकेले भिड़ गए। लाइव मैच के दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हो गई। मामले को गरमाता हुआ देखकर अंपायर्स को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) November 8, 2024
दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने डीप मिडविकेट से थ्रो किया, जिसे संजू सैमसन कलेक्ट करने आए। उन्हें पिच पर आकर बॉल कलेक्ट करता देख यान्सन नाराज हो गए। इसे लेकर उन्होंने शिकायत भी की। उन्होंने खुद भी गेंद पकड़ने में बाधा डाली थी, जिससे सैमसन खुश नहीं थे। सूर्यकुमार यादव ने उन्हें शिकायत करते देखा तो वह तुरंत यॉन्सन के पास जा पहुंचे और दोनों के बीच इस मामले लेकर तीखी बहस होने लगी।
रवि बिश्नोई ने लिया बदला, किया आउट
भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई ने 15वें ओवर में इसका बदला ले लिया। 15वें ओवर में रवि बिश्नोई ने मार्को यॉन्सन का शिकार कर लिया। वह 8 गेंद में 12 रन बनाकर पंड्या के हाथों कैच आउट हो गए। आपको बता दें, मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए। जिसमे संजू सैमसन की शानदार सेंचुरी शामिल है। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने विरोधी टीम को 141 पर ही ढेर कर दियाष रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।