Uttar Pradesh by-elections: यूपी उपचुनाव में हंगामा, सपा ने लगाए गड़बड़ी के आरोप, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में व्यापक अनियमितताओं के आरोपों के बाद सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। सीसामऊ और कुंदरकी सीटों पर मतदान में गड़बड़ी की खबरें सामने आई हैं।
20 नवंबर को केरल,उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश की टोटल 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश की हैं। जहां 9 सीटों पर चुनाव हैं। करहल से सीसामऊ सीट तक हंगामे की खबरें सामने आईं। अखिलेश यादव के निर्वाचन आयोग से शियाकत करने पर सात पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh by-elections: योगी बनाम अखिलेश, यूपी उपचुनाव में जातिगत समीकरण और मतदान प्रतिशत !
यूपी उपचुनाव में जमकर हंगामा
एक तरफ जो सीटों पर मतदान जारी है तो दूसरी ओर हंगामा भी खूब हो रहा है। कुंदरकी से लेकर सीसामऊ तक सपा ने चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए। इतना ही नहीं, अखिलेश यादव की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। जहां सीसामऊ सीट से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं। जबकि मुरादाबाद में तीन पुलिसकर्मी निलंबित है। वहीं, मुज़फ़्फ़र नगर में भी दो पुलिस कर्मियों सस्पेंड हुए।
सीसामऊ सीट पर सपा-बीजेपी आमने-सामने
सीसामऊ सीट पर पहचान पत्र दिखाने और बुर्के को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए मतदाताओं को वोटिंग करने से रोकने का लगाया है और शिकायत चुनाव आयोग की। जिसके बाद एक्शन लेते हुए आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
आखिर क्या है पूरा मामला
दरअसल सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे। जहां चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी पुलिसकर्मी वोटर आईडी चेक करते हुए पाए गए। वही वायरल हो रहे वीडियो में पुलिसकर्मी वोटर की पहचान पत्र चेक करने और उन्हें वोट डालने से रोकते हुए नजर आ रहे थे। जैसे वीडियो सामने आया उसके बाद इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह और राकेश कुमार नादर को निलंबित कर दिया गया। चुनाव आयोग में अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वोट डालना आम जनता का अधिकार है। इसे निष्पक्ष तरीके से संपन्न करना अधिकारियों का। अगर ऐसे मामले आते हैं तुरंत कार्रवाई करें।
अधिकारियों को अखिलेश की हिदायत
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक के बाद एक वीडियो से सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पर चढ़ गया और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगों का इंद्रासन हिल गया है। जिस वजह से यह चुनाव प्रभावित करने की कोशिशकी जा रही है, लेकिन याद रहे सपा के वोटर इससे डरने वाले नहीं है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग भी मतदाताओं को वोट देने से रोक रहे हैं उनके सारे वीडियो हमें इकट्ठा कर रहे हैं। अगर कोई भी गड़बड़ी करेगा तो कोर्ट इन अधिकारियों में से किसी को नहीं छोड़ेगा उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।