Prayagraj Protest: ...तो क्या समाजवादी नेताओं ने प्रयागराज में अभ्यर्थियों को उकसाया, सामने आई इन तस्वीरों से खुला राज !
प्रयागराज में UPPSC की PCS और RO-ARO परीक्षा को दो दिन में कराने के फैसले के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है। सपा और बसपा प्रमुख भी छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं। सोशल मीडिया पर छात्रों के प्रदर्शन के पीछे सपा का हाथ होने का आरोप लगाया गया है।
हर तरफ केवल छात्र हैं, दूर-दूर तक केवल न बटेंगे न हटेंगे के नारे गूंज रहे हैं। ये हाल है कभी आईएएस अधिकारियों की फैक्ट्री कहे जाने वाले प्रयागराज का। जहां अपनी मांगों को लेकर विद्यार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस-प्रशासन लाठियां भांज रहा है। छात्रों के प्रदर्शन ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर मायावती छात्रों के समर्थन में उतर आये हैं। बता दें, छात्र यूपी लोकसेवा आयोग (UPPSC) के PCS और आरओ-एआरओ परीक्षा को दो दिन में कराने के फैसले के खिलाफ हैं। बीते 24 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन छात्रों का प्रदर्शन जारी है। सोशल मीडिया पर प्रदर्शन के कई वीडियो सामने आये हैं। आयोग के फैसले के खिलाफ अब जंग छिड़ गई है, एक तरफ छात्र हैं तो दूसरी तरफ सरकार। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐस ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसने सभी के होश फाख्ता कर दिये।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election: बीजेपी का प्रचार, सीएम का वार, बोले- न रोटी न बेटी सुरक्षित और न माटी... Watch Video
छात्रों के प्रदर्शन के पीछे सपा का हाथ?
दरअसल, Jitendra pratap singh नाम के एक शख्स ने ट्वीट करते हुए विद्यार्थियों के प्रदर्शन के पीछे सपा का हाथ बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- सत्ता में रहते हुए तुमने 5000 छात्रों पर मुकदमा दर्ज करके उनकी जिंदगी बर्बाद कर दिया था। सैफई में ... करते थे और आज अपने गुंडो को छात्र बनाकर जो भड़का रहे हो यह बहुत गलत कर रहे हो इससे छात्रों का जीवन बर्बाद होगा । क्योंकि यह अधेड़ उम्र के सपाई गुंडे तो अब किसी नौकरी के लायक नहीं बचे लेकिन जो यह भोले भाले छात्रों को तुम्हारे गुंडे पैसे देकर ला रहे हैं कल को कहीं ऐसा ना हो कि मुकदमे बाजी में उनकी जिंदगी बर्बाद हो जाए। जीतेंद्र प्रताप सिंह ने फोटो पोस्ट करते हुए आरोप लगाया गया है इस प्रदर्शन के पीछे सपा के गुंडों का हाथ है,उन्होने बाकयदा सपा महासचिव राघवेंद्र यादव की फोटो भी शेयर की है। बहरहाल, ये कितना सच है ये कोई नहीं जानता लेकिन बीजेपी को घेरते हुए अखिलेश यादव छात्रों के समर्थन में उतर आये हैं।
सत्ता में रहते हुए तुमने 5000 छात्रों पर मुकदमा दर्ज करके उनकी जिंदगी बर्बाद कर दिया था
— ??Jitendra pratap singh?? (@jpsin1) November 12, 2024
सैफई में मुजरा करते थे और आज अपने गुंडो को छात्र बनाकर जो भड़का रहे हो यह बहुत गलत कर रहे हो इससे छात्रों का जीवन बर्बाद होगा
क्योंकि यह अधेड़ उम्र के सपाई गुंडे तो अब किसी नौकरी के लायक… https://t.co/2cdm88xsHF pic.twitter.com/hKq3zQ6MHk
आयोग के खिलाफ छात्रों ने क्यों खोला मोर्चा?
गौरतलब है, मामला 2023 से जुड़ा हुआ है। जब भर्ती नोटिफिकेशन के आधार पर RO-ARO-2023 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन एक दिन में 11 फरवरी को किया गया था हालांकि पेपर लीक होने पर परीक्षा रद्द कर दी गई और फिर से लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया। जिसके अनुसार RO-ARO-2023 22 और 23 दिसंबर तो PCS परीक्षा 7-8 दिसंबर को होगी। जैसे ही छात्रों को परीक्षा दो दिन में कराने और नॉर्मलाइजेशन की बात पता लगी तो वे विरोध करने लगे। कुछ छात्रों से शुरू हुआ ये प्रदर्शन अब आंदोलन की रूप ले चुका है,जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। छात्रों का आरोप है आयोग ने आवेदन प्रक्रिया पूरे होने के बाद मनमाने तरीके से परीक्षा के नियमों को बदल दिया। पिछले साल जो एक दिवसीय में कराई गए थी अब उसके दो दिवसीय कर दिया है। फिलहाल, छात्रों का आंदोलन तेज होता जा रहा है देखना दिलचस्प होगा योगी सरकार और आयोग क्या कदम उठाते हैं।