हरदोई से सामने आया गजब मामला, CM सामूहिक विवाह के गिफ्ट हुए वापस और हो गई FIR
सरकार की तरफ से जिसे टेंडर दिया गया था, उसने पहले सैंपल में पांच मीटर की साड़ी दिखाई थी। लेकिन जब देने की बारी आई तो साढ़े चार मीटर की साड़ी भेज दी।
उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामूहिक विवाह के दौरान धांधली की चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आयोजन के दौरान खेला हो गया। दरअसल, सरकार की तरफ से नए नवेले जोड़े को गिफ्ट दिए जाते है। लेकिन इस बार जिस फर्म को उपहार सप्लाई करने का टेंडर मिला था, उसने घोटाला कर दिया।
वापस किए गए सारे गिफ्ट
सरकार की तरफ से जिसे टेंडर दिया गया था, उसने पहले सैंपल में पांच मीटर की साड़ी दिखाई थी। लेकिन जब देने की बारी आई तो साढ़े चार मीटर की साड़ी भेज दी। इसी तरह नौ किलो ग्राम के डिनर सेट की जगह साढ़े 5 किलोग्राम का डिनरसेट भेज दिया। जैसे ही मामला पकड़ में आया तो डीएम ने सारा सामान वापस भेज दिया। नवविवाहित जोड़ों को 10 दिन के भीतर उपहार पहुंचा दिए जाएंगे।
ये भी पढ़े पांचवे दिन भी जारी है UPPSC छात्र आंदोलन, RO/ARO परीक्षा पुराने पैटर्न पर हो
DM ने दिया FIR करने का आदेश
इस मामले में डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने सप्लाई करने वाली फर्म गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड और प्रोपराइटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। डीएम ने कहा कि टेंडर करते समय सैंपल देखा गया था। जो वस्तुएं सैंपल में दिखाई गई थीं उनकी जगह मानकविहीन सामग्री भेज दी गई। फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति की गई है। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि अगले 10 दिनों के भीतर शादी करने वाले जोड़ों के घर उपहार पहुंचा दिए जाएंगे।
जानिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में क्या दिया जाता है
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से जो कपल शादी करते है, उन शादी करने वाले जोड़ों को उपहार दिया जाता है। इनमें कपड़ा, चांदी की पायल और बिछिया, डिनरसेट, कंबल और दीवार घड़ी शामिल होती है। इस बार भी हमेशा की तरह ही समाज कल्याण विभाग की तरफ से टेंडर की प्रक्रिया 20 दिन पहले पूरी कर ली गई थी। हरदोई में हुए विवाह कार्यक्रम के लिए 11 नवंबर तक उपहारों की सप्लाई हो जानी थी पर आपूर्ति एक दिन पहले 13 नवंबर की शाम हुई।