Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Hindenburg Report: अब इस ऑनलाइन गेमिंग कंपनी पर हिंडनबर्ग ने फोड़ा बम, शेयरों के साथ खिलवाड़ का दावा

अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनी रोबॉक्स पर बड़ा हमला बोला है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने निवेशकों से झूठ बोला है और अपने आंकड़ों में गड़बड़ी की है। 

Hindenburg Report:  अब इस ऑनलाइन गेमिंग कंपनी पर हिंडनबर्ग ने फोड़ा बम,  शेयरों के साथ खिलवाड़ का दावा

अमेरिकन फर्म हिंडनबर्ग का नाम सुनते ही बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियां कांप उठती हैं। बीते साल अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग ने कई आरोप लगाए थे,जिसके चलते खूब हो-हल्ला मचा था। ऐसे में एक बार इस फर्म ने एक कंपनी पर बम फोड़ा है। हालांकि ये कंपनी इंडियन नहीं बल्कि यूएस बेस्ड है। ऑनलाइन गेमिंग कंपनी रोबॉक्स (Roblox) पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने कई बड़े दावे किया हैं। जहां कंपनी के इन्वेस्टर्स के झूठ बोलने की बात कही गई है। 

ये भी पढ़ें- हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से शेयर मार्केट को लगा तगड़ा झटका, अडाणी के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट, लाल निशान पर खुला बाजार

कंपनी ने निवेशकों को दिया धोखा 

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनी रोबॉक्स ने प्रमुख मैट्रिक को निवेशकों के सामने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और उनसे झूठ बोला। कंपनी के कई अहम लोग लगातार शेयरों की खरीद-परोख्त कर पैसा निकाल रहे हैं। 2021 की लिस्टिंग के बाद से कंपनी के इनसाइडर्स लगभग 1.7 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं। वहीं, बीते एक साल में कंपनी से जुड़े शीर्ष लोगों ने लगभग 15 करोड़ से ज्यादा के स्टॉक बेचे हैं। जिसमें 11.5 करोड़ डॉलर के स्टॉक की बिक्री कंपनी सीईओ द्वारा की गई है। 

रोबॉक्स पर लगे गंभीर आरोप 

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में इस ऑनलाइन गेमिंग पर कई गंभीर आरोप लगे हैं।  कहा गया है कि कंपनी अपने एप पर मौजूद लोगों की संख्या को लेकर निवेशकों और विज्ञापन कंपनियों से झूठ बोल रही है। इतना ही नहीं आंकड़े भी 25 फीसदी से ज्यादा 42 प्रतिशत तक दिखाई जा रहे हैं। दावा है कि ये एप बच्चों को गुमराह करने के साथ उन्हें खराब कर रहा है। इस एप पर गालीगलौज, पॉर्नोग्राफी और हिंसा जैसे कंटेंट की भरमार है। बता दें, अमेरिकन फर्म हिंडबनबर्ग एक शॉर्ट शेलर कंपनी है। जो दुनियाभर की कंपनियों की ऐसी जानकारी तलाश करती है, जिसे पेश करने के बाद उसके शेयरों की गिरने की संभावना बढ़ जाए। बीते कुछ सालों में हिंडनबर्ग की दिलचस्पी भारत में बढ़ी है। यही वजह रही कि अदाणी ग्रुप कंपनियो पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने भूचाल ला दिया था।