Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

World News: प्रधानमंत्री मोदी का तोहफा चोरी ! बांग्लादेश में जेशोरेश्वरी मंदिर से मुकुट गायब

बांग्लादेश में जेशोरेश्वरी मंदिर से मां काली का मुकुट चोरी हो गया है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने 2021 में तोहफे में दिया था। इस घटना से देश में चिंता है और भारत ने जांच की मांग की है।

World News: प्रधानमंत्री मोदी का तोहफा चोरी ! बांग्लादेश में जेशोरेश्वरी मंदिर से मुकुट गायब

देशभर में एक तरफ नवरात्रि की धूम है तो दूसरी तरफ पड़ोसी देश बांग्लादेश में प्रसिद्ध जेशोरेश्वरी मंदिर से मां काली का मुकुट चोरी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है ये मुकुट खुद प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर को तोहफे में दिया था। दरअसल, 2021 में जब पीएम मोदी बांग्लादेश दौरे पर थे,तब उन्होंने मंदिर दर्शन के बात मुकुट भेंट किया था। वहीं,खबर सामने आने के बाद भारत ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी है। ढाका में भारीत उच्चायोग ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए जांच की मांग की है। 

ये भी पढ़ें- मिर्जापुर का चमत्कारी भंडारी देवी मंदिर, पूरी हो जाती है हर मनोकामना

पुलिस आरोपियों की जांच में जुटी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रात में पूजा के बाद सुबह मंदिर के कपाट खोले गए तो पुजारी और अन्य लोगों पाया कि देवी काली के सिर से मुकुट गायब है,जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। वहीं,पुलिस अधकारियों का कहना है, सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है,जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे। 

दुनियाभर में प्रसिद्ध जेशोरेश्वरी मंदिर

वहीं, ज्यादा जानकारी देते हुए मंदिर की सेवा कर रहे परिवार ने बताया कि मुकुट चांदी का था,जिसपर सोने की परत चढ़ी हुई थी। बता दें,ये मंदिर केवल बांग्लादेश-भारत नहीं बल्कि अन्य देशों में भी प्रसिद्ध है। जहां दूर-दूर से भक्त दर्शन करने आते है। जिसे ईश्वरीपुर-सतखिरा में स्थित है। मान्यताओं के अनुसार, मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में किया गया था। 

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमला

बता दें, ये घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब बांग्लादेश पर लगातार अल्पसंख्यकों पर हमले की बात सामने आती रहती है। यहां पर हिंदुओं की सुरक्षा पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में ऐसी घटना एक बार फिर बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों पर हत्याचारों की खबरों को हवा दे दी है।