Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राइजिंग राजस्थान में परफॉर्मेंस के बाद सोनू निगम ने सीएम भजनलाल शर्मा से जताई नाराजगी, वायरल हुआ वीडियो

राइजिंग राजस्थान में परफॉर्म करने के लिए आए  सोनू निगम ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से नाराजगी जताई हुई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए नाराजगी की वजह भी बता दी है।

राइजिंग राजस्थान में परफॉर्मेंस के बाद सोनू निगम ने सीएम भजनलाल शर्मा से जताई नाराजगी, वायरल हुआ वीडियो

राजस्थान में इस समय राइजिंग राजस्थान समिट 2024 का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें कई तरह के शो का आयोजन भी किया गया है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन में बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम का खास शो का आयोजन किया गया था। इसमें उनके परफॉर्मेंस के समय में कुछ ऐसा, जिससे वह काफी नाराज हैं और उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपनी बात कही है।

सोनू निगम ने वीडियो शेयर कर जताई नाराजगी

जब सोनू निगम इस शो में परफॉर्म कर रहे थे तो इस बीच में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वहां से उठ कर चल दिए। सीएम शर्मा के उठने के बाद ही कई बड़े नेता और विदेशी डेलिगेट्स भी उठ कर चल दिए। इससे सोनू निगम काफी नाराज हैं और उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। इस वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि यदि उनको रुकना नहीं हुआ करें तो आने की जरूरत नहीं है।

वायरल वीडियो में सोनू निगम ने कही ये बात

बता दें कि सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा कि, “मैं अभी जयपुर में एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं। जिसमें कई बड़े और बहुत सारे लोग आए थे। इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा, खेल मंत्री और अन्य डेलीगेट्स भी शामिल थे, जिनको मैं अंधेरे में देख भी नहीं पाया। लेकिन मेरी परफॉर्मेंस के बीच में ही सीएम साहब और बाकी लोग उठकर चले गए, और इसके बाद अन्य बड़े डेलिगेट्स भी चले गए।

सोनू निगम ने किया विनम्र निवेदन

इसके आगे उन्होंने कहा कि, “मेरा सभी पोलिटिशियन से विनम्र निवेदन है कि यदि आप ही आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे, तो दूसरे लोग क्या करेंगे। वो क्या सोचेंगे। मैंने कभी नहीं देखा कि अमेरिका में कोई परफॉर्म कर रहा हो और वहां के राष्ट्रपति बीच में से उठकर चले जाएं। यदि वह जाएंगे तो बता कर जाएंगे या नहीं जाएंगे। इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि यदि आपको शो के बीच में उठकर जाना होता है तो आप मत आया करो या फिर शो के शुरू होने से पहले ही चले जाया करो।”