Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

गाबा में कंगारुओं से बदला लेने के लिए टीम इंडिया ने बनाया 'धाकड़ प्लान', चलेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 'ब्रह्मास्त्र'

जैसे फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन ने अपने दुश्मनों को 'रप्पा-रप्पा' तोड़ा था कुछ वैसे ही अब टीम इंडिया के बल्लेबाज कंगारु गेंदबाज को तोड़ेंगे, जिसके लिए टीम इंडिया ने बड़ी तैयारी की है.

गाबा में कंगारुओं से बदला लेने के लिए टीम इंडिया ने बनाया 'धाकड़ प्लान', चलेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये  'ब्रह्मास्त्र'

इधर भारत में चारों ओर फिल्म पुष्पा की चर्चा थी की उधर सात समंदर पार रोहित एंड कंपनी ने कंगारुओं को रौंदने की ऐसी तैयारी की है जिसने सबको हैरान कर दिया है, जैसे फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन ने अपने दुश्मनों को 'रप्पा-रप्पा' तोड़ा था कुछ वैसे ही अब टीम इंडिया के बल्लेबाज कंगारु गेंदबाज को तोड़ेंगे, जिसके लिए गंभीर ने अब दो हार के बाद आक्रामक रणनीति बनाई है. दरअसल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में 14 दिसंबर से खेलेगी. जहां ऋषभ पंत का पुष्पा अवतार देखने को मिलेगा. जिसके पीछे की बड़ी वजह भी है.

पंत और सिराज का दिखेगा पुष्पा अवतार !

रिपोर्ट्स की मानें तो ये वही मैदान है जहां इससे भी पहले भी ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से धमाल मचाया है, 2021 में गाबा में खेले गए मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 और फिर टीम इंडिया ने 336 रन बनाए थे.इस मैच में पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 89 रनों की पारी खेली थी, इसके साथ ही वो इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे. उनके साथ-साथ सिराज ने भी फायर नहीं वाइल्ड फायर वाला अवतार दिखाया था, दरअसल मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लेकर गाबा में कंगारुओं की कमर तोड़ दी थी. जिसके चलते टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. 

हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को मौका !

हालांकि अब फिर से 14 दिसंबर से गाबा में मैच खेला जाना है जिसको लेकर टीम इंडिया की पूरी प्लानिंग हो चुकी है माना जा रहा है इस बार प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव होगा, एक्सपर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब माहौल गर्माने वाला है, क्योंकि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 1-1 से सीरीज में बराबरी पर है लेकिन अब तीसरा मुकाबला रोमांचक होने वाला है. जिसके लिए आक्रामक रणनीति के साथ टीम इंडिया मैदान में उतरेगी. माना जा रहा है कि इस बार 22 साल के तेज गेंदबाज हर्षित राणा का पत्ता कट सकता है, क्योंकि पिछले एडिलेड डे-नाइट टेस्ट मैच में हर्षित राणा का प्रदर्शन खास नहीं रहा था. वो पूरे टेस्ट में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. इतना ही नहीं बल्कि पहली पारी में वो सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए थे, उन्होंने 16 ओवर में 86 रन दिए थे लेकिन अब उनकी जगह तीसरे मैच में आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है. 

वाशिंगटन सुंदर पर खेलेंगे गंभीर बड़ा दांव !

इसके अलावा आर अश्विन भी एडिलेड में गेंद और बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे पाए थे. उन्होंने 18 ओवर में 53 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया था. उनकी जगह अब वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. इन खिलाड़ियों के अलावा रोहित शर्मा कप्तानी की भूमिका में दिखेंगे, जबकि केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह दिखाते हुए नजर आएंगे. जिसके लिए गंभीर ने अब बेहद आक्रमक और अलग रणनीति बनाई है.

रिपोर्ट- ऋषभ कांत छाबड़ा