Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

छात्रावास में सुरक्षा चूक का मामला, छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन कj मांगी सुरक्षा

डूंगरपुर के वीर काली कन्या महाविद्यालय छात्रावास में रविवार रात को तीन बदमाश घुस आए, जिनमें से एक युवक ने साड़ी पहन रखी थी। छात्राओं ने इस घटना की सूचना वार्डन को दी, लेकिन वार्डन ने अनदेखा किया और बदमाशों की दूसरी बार घुसपैठ के बाद छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रावास में सुरक्षा चूक का मामला, छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन कj मांगी सुरक्षा

शहर के वीर काली कन्या महाविद्यालय छात्रावास में 25 अगस्त रात को तीन बदमाशों की घुसपैठ ने छात्राओं को भयभीत कर दिया। इन बदमाशों में से एक युवक ने साड़ी पहन रखी थी, ताकि वह महिला के रूप में पहचान छिपा सके। इस घटना के बाद अगले दिन 26 अगस्त को छात्राओं ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़े-

तीन युवक छात्रावास में घुसे

घटना के समय छात्रावास में कुल 54 छात्राएं उपस्थित थीं। रोज की तरह सभी छात्राएं अपने-अपने कमरों में बैठी थीं, जब तीन युवक अचानक हॉस्टल के अंदर घुस आए। इनमें से एक युवक ने साड़ी पहनी हुई थी। छात्राओं ने तुरंत इस बात की सूचना हॉस्टल वार्डन शारदा बामणिया को दी, जो उस समय परिसर में मौजूद नहीं थीं।

वार्डन ने छात्राओं की सूचना को किया इग्नोर

वार्डन के आने के बाद, उन्होंने छात्राओं के साथ मिलकर बदमाशों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वे भाग चुके थे। रात करीब 12 बजे कुछ छात्राएं जब बाथरुम जाने के लिए उठीं, तो उन्होंने देखा कि वही तीन बदमाश फिर से छात्रावास परिसर में घूम रहे थे। उन्होंने वार्डन को फोन पर इसकी सूचना दी, लेकिन वार्डन ने सो जाने की बात कहकर फोन काट दिया। इस घटना के बाद, छात्राएं पूरी रात जागती रहीं। अगले दिन सुबह बदमाशों को एक बार फिर परिसर में देखा गया, जिससे छात्राओं में भय और बढ़ गया।

छात्राओं के सपोर्ट में निकली रैली

इस घटना से आक्रोशित छात्राओं ने सोमवार सुबह छात्रावास से तहसील चौराहे होते हुए कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। रैली के दौरान छात्राओं ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की और दोषियों को तुरंत पकड़ने की अपील की। छात्राओं का कहना था कि यह पहली बार नहीं है जब बदमाशों ने हॉस्टल में घुसपैठ की है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पुलिस ने जांच शुरू की

रैली और विरोध प्रदर्शन के बाद, सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी और थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को वापस छात्रावास लेकर जाकर उनके बयान लिए और आश्वासन दिया कि दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, सीसीटीवी कैमरों के बंद होने की जांच भी की जा रही है, ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो। छात्राओं ने प्रशासन से मांग की है कि हॉस्टल की सुरक्षा को मजबूत किया जाए और ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए।