UPPSC PCS Prelims 2024: UPPSC PCS प्रीलिम्स और RO/ARO भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड
यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 (UP PCS Prelims 2024) की तिथि घोषित कर दी है। यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर 2024 को प्रदेश के 41 जिलों में आयोजित की जाएगी। वहीं, आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है।
ये भी पढ़िए- Government Jobs: पुलिस कॉन्स्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन डेट बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं।
UPPSC RO/ARO Prelims Eaxm Date: आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा कब होगी?
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 22 और 23 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। आयोग ने स्पष्ट किया कि ये सिर्फ प्रारंभिक परीक्षाएं हैं, जो अंतिम प्रवेश के लिए मेरिट निर्धारित करने का आधार नहीं हैं। ये परीक्षाएं सिर्फ स्क्रीनिंग के उद्देश्य से आयोजित की जा रही हैं।
UPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2024 परीक्षा तिथि: पहली बार एक महीने में दो बड़ी परीक्षाएं
यह पहली बार है कि आयोग एक ही महीने में दो बड़ी परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। वह भी 20 दिनों से कम के अंतराल पर। इन परीक्षाओं के लिए पंजीकृत कुल अभ्यर्थियों की संख्या 16.52 लाख से अधिक है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
UPPSC PCS प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024: एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
PCS प्रीलिम्स और रिव्यू ऑफिसर/असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं।
इन प्रारंभिक परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं। इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।