ब्रेन-डेड आदमी ने 3 लोगों को दिया नया जीवन...परिवार ने दिखाया बड़ा दिल, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
जगदीश घर में इकलौते कमाने वाले शख्स थे. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के लिए तीन दिन तक काफी कोशिश की, लेकिन ब्रेन में ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
अंगदान से बड़ा कोई दान नहीं है, कहते हैं जिसने अपने अंग दान कर दिए, उसने सब कुछ दान कर दिया. अंगदान करके आप कई लोगों की जान बचा सकते हैं. यही वजह है कि भारत सरकार लोगों को अंगदान करने के लिए जागरूक कर रही है, ताकि जाने से पहले आप कई लोगों को नई जिंदगी दे सकें और मरने के बाद भी लोगों के जेहन में बने रहें. विशाखापत्तनम के एक शख्स ने ऐसा ही कर दिखाया है. श्रीकाकुलम जिले के सोमपेटा में रहने वाले 41 साल के जगदीश 22 अक्टूबर को अचानक घर में गिर पड़े, उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया.
ये भी पढ़िए- Diwali 2024 Health Tips: त्योहारों के सीजन में अपनी सेहत का रखें खास ख्याल, न बढ़ने दें अपना कोलेस्ट्रॉल
जगदीश घर में इकलौते कमाने वाले शख्स थे. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के लिए तीन दिन तक काफी कोशिश की, लेकिन ब्रेन में ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. ऐसे में मेडिकल स्टाफ के समझाने पर जगदीश की पत्नी, बेटे, बेटी और रिश्तेदारों ने जगदीश के अंगदान करने की इच्छा जताई. इतने गहरे दुख के बाद भी उनके परिवार ने दरियादिली दिखाई और इंसानियत को जिंदा रखा. परिवार से अंगदान की अनुमति मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम ने तुरंत जगदीश के अंग एकत्रित करने शुरू कर दिए।
परिवार ने दिखाया बड़ा दिल
बुरे वक्त में भी दूसरों की जिंदगी में खुशियां लाने के उनके फैसले पर जगदीश के परिवार ने खुशी जताई। लोगों ने इस परिवार की खूब तारीफ भी की। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले कुछ सालों में देश में अंगदान का क्रेज काफी बढ़ा है और लोग अपने और अपने परिवार के सदस्यों के अंगदान के लिए बड़ी संख्या में आगे आए हैं। यह सब सरकार और स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता के कारण संभव हो पाया है।
लोगों को अंगदान के लिए आगे आना चाहिए
अपने दुख के बावजूद जगदीश के परिवार ने तीन अन्य लोगों के जीवन में खुशियां वापस लाकर सराहनीय काम किया है, उन्हें दूसरों के लिए एक उदाहरण के रूप में देखा जाना चाहिए, जबकि आज भी देश में हजारों मरीज अंग प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जगदीश के परिवार का यह कदम उन लोगों को एक उम्मीद देता है और जीवन बचाने में अंगदान के गहरे प्रभाव को प्रदर्शित करता है।