Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

CANCER: हर साल बढ़ रहे कैंसर के मामले...सस्ती होंगी कैंसर की ये 3 दवाएं, मरीजों को ऐसे मिलेगा फायदा

भारत में हर साल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, भारत में हर साल कैंसर के 10 लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।

CANCER: हर साल बढ़ रहे कैंसर के मामले...सस्ती होंगी कैंसर की ये 3 दवाएं, मरीजों को ऐसे मिलेगा फायदा

भारत में हर साल कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीमारी का इलाज भी काफी महंगा है। कैंसर के मरीजों को कम कीमत पर दवा मिले, इसके लिए सरकार समय-समय पर कुछ दवाओं के दाम कम करती रहती है। इसी कड़ी में जल्द ही कैंसर की तीन दवाओं के दाम कम किए जाएंगे। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी यानी एनपीपीए ने तीन एंटी कैंसर दवाओं ट्रैस्टुजुमैब, ओसिमेरटिनिब और डुरवालुमैब के दाम कम करने का आदेश जारी किया है।

 ये भी पढ़िए- ब्रेन-डेड आदमी ने 3 लोगों को दिया नया जीवन...परिवार ने दिखाया बड़ा दिल, पढ़िए पूरी रिपोर्ट 

आइए जानते हैं कि ये दवाएं किस तरह के कैंसर में इस्तेमाल होती हैं और इनके सस्ते होने से कैंसर मरीजों को कितना फायदा होगा। सरकार जिन तीन दवाओं को सस्ता करेगी, उनमें ट्रैस्टुजुमैब का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में होता है। इस दवा का इस्तेमाल शरीर में HER2 प्रोटीन की अधिकता से होने वाले ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में किया जाता है। यह दवा ट्यूमर के विकास को रोकने और कैंसर कोशिकाओं को मारने में मदद करती है। भारत में हर साल ब्रेस्ट कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में ट्रैस्टुजुमैब दवा की खपत भी बढ़ रही है। इस दवा के दाम कम होने से ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित लाखों महिलाओं को राहत मिलेगी। ओसिमर्टिनिब दवा का उपयोग

ओसिमर्टिनिब दवा का उपयोग फेफड़ों के कैंसर के लिए

कैंसर विशेषज्ञ डॉ. विनीत तलवार बताते हैं कि ओसिमर्टिनिब दवा का उपयोग फेफड़ों के कैंसर के उपचार में किया जाता है। इसका उपयोग विशेष रूप से ईजीएफआर म्यूटेशन वाले फेफड़ों के कैंसर के उपचार में किया जाता है। यह दवा ट्यूमर के विकास को रोकने और कैंसर कोशिकाओं को मारने में मदद करती है। डुरवालुमैब दवा का उपयोग कई प्रकार के कैंसर जैसे फेफड़ों के कैंसर, मूत्र पथ के कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के उपचार में किया जाता है। यह दवा प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय करने और कैंसर कोशिकाओं को मारने में मदद करती है। डुरवालुमैब का उपयोग अन्य दो दवाओं की तुलना में अधिक किया जाता है। सस्ती होने के कारण इस दवा से लाखों रोगियों को लाभ होगा।

भारत में हर साल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, भारत में हर साल कैंसर के 10 लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। वर्ष 2023 में कैंसर के 14 लाख से अधिक मामले सामने आए। भारत में हर साल कैंसर के मामलों में लगभग 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। WHO के अनुसार, आने वाले समय में भारत में नौ में से एक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कैंसर होने की संभावना है। खराब खान-पान की आदतें, बिगड़ती जीवनशैली और बढ़ता प्रदूषण कैंसर के मामलों में वृद्धि के मुख्य कारण हैं।