Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

आम जनता से कैसे वसूली करता है बैंक, सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Bank collects charges from general public: देश की आम जनता से प्राइवेट और सरकारी बैंक जमकर वसूली करते हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि जुर्माना, पेनल्टी और अन्य चार्जेस लगाकर बैंक ने कुछ सालों में 8500 करोड़ रुपए की कमाई की है।

आम जनता से कैसे वसूली करता है बैंक, सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Bank collects charges from general public: देश का प्राइवेट बैंक हो या फिर कि सरकारी बैंक दोनों ही आम जनता से जमकर वसूली करते हैं। अक्सर आपको ये मेसेज मिलता होगा कि आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं है और बैंक ने इस वजह से 100 से 300 रुपए तक की पेनल्टी लगाई है। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों होता है।

बैंक आम जनता से उठाता है फायदा

बता दें कि प्राइवेट बैंक में जहां मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर 500 रुपए तक का जुर्माना लग जाता है, तो वहीं सरकारी बैंक भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। सरकारी बैंकों ने भी बीते 5 साल में अलग-अलग तरह के जुर्माना, पेनल्टी और अन्य चार्जेस लगाकर 8500 करोड़ रुपए की कमाई की है। ये 100 करोड़ डॉलर जितनी बड़ी रकम है।

सबसे ज्यादा चार्जेस वसूलते है ये बैंक

देश में अलग-अलग तरह का जुर्माना लगाकर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले Top-5 सरकारी बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, इंडियन बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया हैं। जबकि लिस्ट में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक समेत कुल 11 सरकारी बैंक शामिल हैं। इनमें से कुछ बैंक तिमाही आधार पर औसत मिनिमम बैंलेंस नहीं रखने पर चार्जेस वसूलते हैं, तो कुछ बैंक मासिक आधार पर मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर शुल्क की वसूली करते हैं।

बैंक आपसे ऐसे वसूलते हैं चार्जेस

  • इसके अलावा बैंक आप से लोन और अकाउंट ओपनिंग के वक्त डॉक्यूमेंटेशन चार्ज की वसूली करते हैं।
  • अगर आप बैंक से अपने स्टेटमेंट की नकल या कोई कॉपी मांगते हो, तब भी आपको शुल्क देना होता है।
  • अगर आप किसी तरह के पेमेंट में डिफॉल्ट करते हो तब आपको बैंक को जुर्माना देना होता है।
  • अगर आप अपनी ओवरड्राफ्ट लिमिट से अधिक पैसा निकालते हैं, तब भी आपको बैंक को चार्ज देना होता है।
  • लोन के मामलों में बैलेंस शीट सबमिट नहीं करने से लेकर पेपर्स के रिन्यूअल नहीं कराने तक आपको बैंक को चार्जेस देने होते हैं।