लग्जरी और चमड़े वाले बैग को लेकर Jaya Kishori हुई थी ट्रोल! अब 'सनातनी' कहकर दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब
जया किशोरी ने जो कहा उससे उनके ट्रोलर्स ही ट्रोल का शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी एक नार्मल लड़की हैं और उन्हें जो चीज पसंद आ जाती है, उसे वह खरीद लेती हैं। कई बार वह ऐसी चीजें भी खरीद लेती हैं, जिनका इस्तेमाल वह खुद नहीं करतीं, बल्कि परिवार या दोस्तों के लिए खरीदतीं है।
अपनी कथा कहने के हुनर से जया किशोरी जनता का मन मोह लेती हैं। लेकिन बीते दिनों उनके चमड़े के बैग के वायरल होने के बाद से लोग उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं। तो जया किशोरी ने अब अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दे दिया है।
बैग को लेकर ट्रोल हुईं जया किशोरी
जया किशोरी अपने चमड़े के बैग के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो गईं। जिसपर जवाब देते हुए उन्होंने एएनआई से कहा कि उनके बैग में लेसमात्र भी चमड़ा नहीं है। यह एक कस्टमाइज बैग है और इसका मतलब यह है कि इस तरह का बैग आप खुद बनवा सकते हैं। इसलिए इस बैग पर उनका नाम भी लिखा है। जया किशोरी ने अपने बयान में साफ किया है कि उन्होंने आज तक ना तो कभी चमड़ा इस्तेमाल किया है और ना ही वह भविष्य में ऐसा कुछ करेंगी।
जया किशोरी ने ट्रोलर्स को कर दिया ट्रोल
इसके बाद जया किशोरी ने जो कहा उससे उनके ट्रोलर्स ही ट्रोल का शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी एक नार्मल लड़की हैं और उन्हें जो चीज पसंद आ जाती है, उसे वह खरीद लेती हैं। कई बार वह ऐसी चीजें भी खरीद लेती हैं, जिनका इस्तेमाल वह खुद नहीं करतीं, बल्कि परिवार या दोस्तों के लिए खरीदतीं है। उन्होंने कहा कि हमेशा से सनातनी टारगेट पर रहे हैं। इस बार भी किसी सनातनी को टारगेट करने की कोशिश हो रही है।
ये भी पढे़ं विवादों में चल रहे इस नाबालिक यूट्यूबर को मिली लॉरेंस गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी
जया किशोरी ने कहा कि जिस बैग को लेकर उन्हें टारगेट किया जा रहा है, वह बैग उनके पास कई साल से है। बता दें कि पिछले दिनों जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह Dior ब्रांड के बैग के साथ नजर आ रही थीं। जिसको लेकर दावा किया गया जा रहा है कि ये बैग जानवर के चमड़े से बना है और इसकी कीमत लाखों में है।