Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jharkhand train accident: झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा मुंबई रेल के तीन कोच पटरी से उतरे, दो महीने में तीसरा बड़ा रेल

Jharkhand train accident: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ मुंबई मेल दुर्घटना की शिकार हो गई है. इसके तीन कोच पटरी से उतर गए है. 

Jharkhand train accident: झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा मुंबई रेल के तीन कोच पटरी से उतरे, दो महीने में तीसरा बड़ा रेल
झारखंड के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हादसा.

देश में रेल हादसे नहीं रूक रहे है. बीते दो महीने में तीसरा बड़ा रेल हादसा हो गया है. झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा से मुंबई जा रही. हावड़ा मुंबई मेल दुर्घटना की शिकार हो गई है. हादसे में ट्रेन के तीन कोच पटरी उतर कर पलट गए है. हादसे कई दर्जन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है. इनमें 18 बच्चे भी शामिल है. हादसे में कई लोगों की मौत की भी आशंका जताई जा रही. लेकिन रेलवे के आधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने अभी किसी की भी मौत की पुष्टि नहीं की है. 

हादसे के बाद रेलवे के बड़े अधिकारी और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच कर राहत बचाव का कार्य कर रहे है. घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. घटना की पुष्टि करते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी चक्रधरपुर रेल मंडल से रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन के द्वारा तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है. रेलवे की तरफ से  हेल्पलाइन नंबर 0651-27-87115 भी जारी किया गया है. 

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी

  • टाटानगर- 06572290324
  • चक्रधरपुर- 06587 238072
  • राउरकेला- 06612501072, 06612500244
  • हावड़ा- 9433357920, 03326382217
  • रांची- 0651-27-87115.
  • चडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क- 033-26382217, 9433357920
  • एसएचएम हेल्प डेस्क- 6295531471, 7595074427
  • केजीपी हेल्प डेस्क- 03222-293764
  • सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर- 55993
  • पी एंड टी- 022-22694040
  • मुंबई- 022-22694040
  • नागपुर- 7757912790