Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Cyber Crime: शादी के कार्ड में छिपा है खतरा! सावधान रहें, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

शादी के डिजिटल कार्ड के नाम पर हो रही है जमकर ठगी! व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भेजे जा रहे हैं खतरनाक APK फाइल्स। जानिए कैसे बचें इस ऑनलाइन धोखाधड़ी से और अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखें। टोल फ्री नंबर 1930 पर करें संपर्क।

Cyber Crime: शादी के कार्ड में छिपा है खतरा! सावधान रहें, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

एक वक्त था जब लोग शादी ब्याह में बुलाने के लिए घर आते थे लेकिन समय और टेक्नोलॉजी के चलते अब इसमें में भी बदलाव हो गया है। अब शादी के कार्ड ऑनलाइन या फिर व्हाट्सएप पर भेज दिए जाते हैं और लोग वैसे बड़े आराम से स्वीकार भी कर लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी डिजिटल कार्ड स्वीकार करते हैं तो अब थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल, इन दोनों शादी वाले कार्ड के बहाने जमकर ठगी की जा रही है।

डिजिटल वेडिंग कार्ड से ठगी का खेल 

साइबर ठग व्हाट्सएप इंस्टा या फिर फेसबुक पर एपीके फाइल में डिजिटल कार्ड भेजते हैं। जैसे ही आप इस लिंक को ओपन करते हैं तो साइबर ठग को फोन की सारी एक्सेस मिल जाती है और फिर वे बैंक खाते को खाली कर देते हैं। लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद अब साइबर सेल ने इस अपराध से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। गौरतलब है कि देश में इस वक्त शादी का सीजन चल रहा है। जगह-जगह शादियां हो रही है इसी बीच साइबर अपराधियों ने ठगी करने के लिए इस हथकंडे को अपनाया है। 

ये भी पढ़ें- कौन हैं अनिल बिश्नोई, जिनका 35 सालों से है सिर्फ काले हिरण के बचाव का लक्ष्य!

मैलवेयर वायरस से रहे सतर्क 

वेडिंग कार्ड के जरिए ठगी करने वाले लोग अननोन नंबर और एपीके फाइल में डिजिटल कार्ड भेजते हैं जैसे ही इसे ओपन किया जाता है, कंप्यूटर या फोन में मालवेयर वायरसएक्टिव हो जाता है और इसके बाद हैकर्स सारा एक्सेस लेकर पूरा डाटा चोरी कर लेते हैं और यही से बैंक खाता खाली करने का काम शुरू होता है। 

वेडिंग कार्ड जालसाजी से कैसे करें बचाव 

ज्यादातर लोग अब डिजिटल तौर पर ही शादी का कार्ड भेजना पसंद करते हैं ऐसे में इससे बचने के लिए सबसे पहले नंबर चेक करें यह आपके रिलेटिव का है भी या नहीं इसके अलावा किसी भी अनजान नंबर से आए एपीके फाइल को खोलने से पहले जांच कर ले। अगर गलती से अननोन नंबर से आए डिजिटल कार्ड को डाउनलोड करना शुरू कर दिया है तो उसे तुरंत रोकने के लिए वाई-फाई या पेट डाटा बंद कर सकते हैं और फोन रिस्टार्ट करें। इससे फाइल बंद हो जाएगी। वहीं, आप ज्यादा जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1930 पर भी कनेक्ट कर सकते हैं।