Ajmer news: युवक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मानता था अपना आदर्श...पुलिस को बताई कहानी
क्रिश्चियनगंज थाने के पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चारण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कान सिंह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस से जुड़े सोशल मीडिया पेज को फॉलो करता है।
राजस्थान के अजमेर में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अपना आदर्श मानता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र के एलआईसी कॉलोनी का रहने वाला है। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो और फोटो अपलोड कर रखे हैं। उसका नाम कान सिंह उर्फ दिलखुश है।
ये भी पढ़िए- Ajmer News: बदलते समय में बालिकाओं का कौशल विकास जरूरी: दिया कुमारी, पुष्कर मेले को भव्य और यादगार बनाने की तैयारी
क्रिश्चियनगंज थाने के पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चारण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कान सिंह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस से जुड़े सोशल मीडिया पेज को फॉलो करता है। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर कान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उसके मोबाइल की बारीकी से जांच की और उसके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला तो संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं। युवक के मोबाइल में लॉरेंस के वीडियो थे। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लॉरेंस के वीडियो और फोटो पोस्ट कर रखे थे। युवक ने पुलिस को बताई कहानी पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह लॉरेंस के व्यक्तित्व से काफी प्रभावित था। निगरानी के लिए टीम गठित
शहर में कुछ युवक बदमाशों और अपराधियों को कर रहे फॉलो
इस बीच, अजमेर एसपी वंदिता राणा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि शहर में कुछ युवक बदमाशों और अपराधियों को फॉलो कर रहे हैं। यह काफी चिंताजनक है। यह भी देखा जा रहा है कि युवा वर्ग अपराधियों के नाम से बने फेसबुक और इंस्टा पेज को फॉलो और लाइक कर रहा है। ऐसे में इस पर नजर रखने के लिए एक टीम बनाई गई है।