Bikaner news: सरहद पर मिला पाकिस्तान से आया गुब्बारा...सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क, जानिए पूरा मामला
यह गुब्बारा बीकानेर की खाजूवाला तहसील के 20 केवाईडी गांव में मिला, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस, बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची।
राजस्थान के बीकानेर जिले में एक बार फिर पाकिस्तान से उड़कर आया एक गुब्बारा मिला है, जिसने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकतों को उजागर कर दिया है। पाकिस्तान लगातार भारत की सीमाओं पर ऐसी हरकतें कर रहा है। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान की ओर से गुब्बारे उड़ाकर सीमा क्षेत्र में भेजे जा चुके हैं। हाल ही में हुई घटना में एक और गुब्बारा पाकिस्तान की ओर से आया, जिसने पुलिस, बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
यह गुब्बारा बीकानेर की खाजूवाला तहसील के 20 केवाईडी गांव में मिला, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस, बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया। जांच में पता चला कि गुब्बारे में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि ये गुब्बारा कब कैसे और कहां से यहां आया।
गुब्बारे पर "PIA" लिखा हुआ है
इस गुब्बारे का रंग हरा है और यह पाकिस्तान एयरलाइंस के विमान जैसा दिख रहा है, जिस पर "PIA" लिखा हुआ है। इसके अलावा गुब्बारे पर पाकिस्तान का झंडा और उर्दू में पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ है। इस पर चांद-तारे भी बने हुए हैं। यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान से सटी भारतीय सीमा पर इस तरह के गुब्बारे या अन्य वस्तुएं मिली हों।
इससे पहले भी यहां कबूतर और चील जैसे पक्षी पकड़े जा चुके हैं, जिनमें से कुछ को जासूसी के उद्देश्य से भेजे जाने का संदेह था। बीकानेर पाकिस्तान से जुड़ा हुआ जिला है कई बार यहां के लोगों को पाकिस्तान से संदिग्ध व्हाट्सएप CALL भी आते हैं। इस तरह के घटनाक्रम से सीमा पर तनाव की स्थित बनी रहती है और सुरक्षा एजेंसियां हमेशा सतर्क रहती हैं।