Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जब सीएम को जेल से जान से मारने की मिल रही है घमकी तो आमजन कैसे होंगे राजस्थान में सुरक्षित ?देखिए ये रिपोर्ट

जयपुर ब्यूरो, राजस्थान में फिर से एक बार CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है जिसने पुलिस प्रशासन को सवालों के घेरे में ला दिया है. ये लगातार दूसरा मामला सामने आया है जिसने दिल्ली तक हड़कंप मचा दिया है

जब सीएम को जेल से जान से मारने की मिल रही है घमकी तो आमजन कैसे  होंगे राजस्थान में  सुरक्षित ?देखिए ये रिपोर्ट
फाइल फोटो

राजस्थान में बीते 6 महीने के अंदर दो बार सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. सोचिए अगर राज्य के सीएम को दो बार धमकी मिल रही है तो राज्य के आम लोग कितना सुरिक्षत होंगे, इस सवाल की गूंज देश की राजधानी दिल्ली तक सुनाई दे रही है. दरअसल बीते सप्ताह बुधवार को जेल में बंद पास्को एक्ट के कैदी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी थी. जिसके बाद जब पुलिस ने कॉल लोकेशन का पता लगाया. तो उसे पता ये कॉल दौसा के जेल से की गई. जिसके जांच करने पर पुलिस को दो कैदियों के पास से मोबाइल फोन जब्त किए. पुलिस विभाग ने एक्शन लेते हुए जेली अधीक्षक समेत तीन कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. 

सर्च में 10 फोन, पेन ड्राइव और चार्जर हुए बरामद

मामले के बाद जब दौसा के श्यालावास जेल में सुबह पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. उसमें 10 मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और चार्जर सहित कई चीजें बरामद हुई है. जबकि इसी जेल में राजस्थान का गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का भाई रूपिंद्रपाल सिंह, सुखदेव सिंह गोगामंडी हत्याकांड का मुख्य आरोपी नितिन नितिन फौजी, सुमित यादव और जयपुर पुलिस पर हमला करने वाले जितेन्द्र सिंह सहित एक दर्जन से ज्यादा खूंखार अपराधी बंद हैं.

6 महीने में दूसरी बार सीएम को मिली धमकी

सीएम भजनलाल शर्मा को 6 माह पहले भी जेल से जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. जनवरी में जयपुर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने कंट्रोल रूम में कॉल करके सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी. तब पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया था. अब दूसरी बार दौसा के श्पालावास सेंट्रल जेल से सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी दी गई है.