Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में सब कुछ बहा ले जाएगी आफत की बारिश, चारों तरफ होगा पानी ही पानी!

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन रही है। कई अलग-अलग जिलों में बारिश होने के कारण पानी भर गया है। पूर्वी राजस्थान में तो नदी-नाले उफान पर हैं। कुछ जगहों पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

राजस्थान में सब कुछ बहा ले जाएगी आफत की बारिश, चारों तरफ होगा पानी ही पानी!

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए काल बनती नजर आ रही है। कई जिलो में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। तो कई शहरों में जलभराव इतना ज्यादा है कि लोगों का जीना ही मुश्किल होता जा रहा है।इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 5 से 6 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में अनेक जगहों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, संभागों में कुछ जगहों पर वर्षा होने की संभावना है। बारिश की संभावनाओं का सिलसिला 4 अगस्त तक ऐसे ही जारी रहने वाला है।

तेज बारिश बनी आफत

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण पूर्वी मध्यप्रदेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। पूर्वी राजस्थान में आगामी 5 से 7 दिन अधिकांश भागों में मानसून के सक्रिय रहने तथा बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। कोटा, उदयपुर, संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक या दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।