ऑपरेशन सीमा संकल्प: नशामुक्ति जागरूकता के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित, एक-एक योजना पर किया मंथन
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में नशामुक्ति के लिए ऑपरेशन सीमा संकल्प चलाया जा रहा है।
स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए गठित जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत नशामुक्ति जागरूकता के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में नशामुक्ति के लिए ऑपरेशन सीमा संकल्प चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाए। साथ ही शिक्षण संस्थाओं में प्रार्थना सभा के बाद नियमित रूप से नशामुक्ति शपथ दिलाई जाए।
ये भी पढ़िए- Rajasthan News: सीमा पार से ड्रग तस्करी का खेल, BSF जवानों ने जब्त की 10 करोड़ की हेरोइन
नो बैग डे के अवसर पर बाल सभा में नशामुक्ति विषय पर भाषण, निबंध, चित्रकला, संगोष्ठी, परिचर्चा, सेमिनार सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएं तथा विद्यार्थियों को नशामुक्ति अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने वाले भावनात्मक वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने परिजनों व अभिभावकों को नशा न करने व नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाए तथा अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएं। कोचिंग संस्थानों व पुस्तकालयों में भी जागरूकता व नशामुक्ति शपथ का नियमित आयोजन किया जाए। सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, सरकारी कार्यालयों व अस्पतालों में नशामुक्ति जागरूकता दीवार तैयार की जाए। बैठक में जिला कलेक्टर ने पीएम श्री विद्यालयों में ग्रीन स्कूल बनाने, सभी विद्यालयों में खेल मैदान बनाने तथा सरकारी विद्यालयों में निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ किए जाएं। उन्होंने जिला व ब्लॉक स्तरीय रैंकिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि ब्लॉक निष्पादन समिति की नियमित बैठकें आयोजित कर रैंकिंग में सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। विभागीय अधिकारी भी सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें।
विद्यार्थी सीडिंग को लेकर न करें चिन्ता
उन्होंने जन आधार व आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्यार्थी सीडिंग को लेकर चिन्ता न करें। सभी कक्षा अध्यापक अपार आईडी बनाने के साथ ही प्रत्येक शेष विद्यार्थी का आधार प्रमाणीकरण व सीडिंग सुनिश्चित करें। बैठक में एनीमिया मुक्त राजस्थान के तहत आईएफए गुलाबी एवं नीली गोलियों के ब्लॉकवार वितरण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि वितरण के बाद पोर्टल पर प्रविष्टियां भी की जाएं। विभिन्न छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन योजनाओं की समीक्षा एवं कार्ययोजना पर चर्चा की गई। ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए। उन्होंने मिड-डे मील एवं दूध योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि खाद्यान्न उपयोग एवं लाभार्थियों की संख्या पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट की जाए। आगामी परीक्षा परिणाम गुणवत्तापूर्ण हो, इसके लिए अभी से तैयारी कर ली जाए।
एक-एक योजना पर किया मंथन
बैठक में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि स्क्रीनिंग के बाद चयनित विद्यार्थियों का उपचार किया जाएगा। इस दौरान जिला कलक्टर ने ज्ञान संकल्प पोर्टल पर प्राप्त राशि की ब्लॉकवार समीक्षा, पालनहार योजना, राष्ट्रीय कार्यक्रम परिचय, आरटीई प्रतिपूर्ति समीक्षा एवं निजी विद्यालयों में आरटीई में प्रवेशित विद्यार्थियों का भौतिक सत्यापन, एनआईएलपी के तहत उल्लास-एप पर असाक्षरों के सर्वे की प्रगति समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीडीईओ गिरजेश कांत शर्मा, अमरजीत सिंह लहरे, अरविंदर सिंह ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर डीएसओ कविता सिहाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सुमित्रा बिश्नोई, सुनील भाटिया सहित अन्य मौजूद थे।
रिपोर्ट अमित चौधरी