Shri Ganganagar News: जाट लोक सेवक समिति की बैठक, प्रतीभा सम्मान और भवन निर्माण के लिए एकजुट
बैठक में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठा - जाट भवन का निर्माण। वरिष्ठ सदस्य तुलछा राम नैन ने सुझाव दिया, “हमारे जाट भवन के लिए जमीन खरीदनी है।
श्रीगंगानगर सादुलशहर के जाट लोक सेवक समिति के सदस्य बसंत वैली स्कूल में इकट्ठा हुए थे। अध्यक्ष सुरेन्द्र भाखर ने बैठक शुरू करते हुए कहा, “हमारी समिति का उद्देश्य हमारी जाति के युवाओं को प्रोत्साहन देना है। इसी उद्देश्य को लेकर हम 3 नवम्बर को जाट प्रतीभा सम्मान समारोह आयोजित करेंगे।”
इसे भी पढ़िये - बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई Salman Khan की सुरक्षा, फिलहाल नहीं करेंगे Bigg Boss 18 की शूटिंग!
सदस्यों में उत्साह भर गया। भागीरथ डूडी ने प्रतिभाओं से आवेदन पत्र संग्रहण की जिम्मेदारी ली। भानु प्रताप तरड ने नए सदस्य बनाने का प्रस्ताव रखा और रमेश तरड ने सहभोज की व्यवस्था देखने को कहा।
सेवा निवृत कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित
बैठक में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठा - जाट भवन का निर्माण। वरिष्ठ सदस्य तुलछा राम नैन ने सुझाव दिया, “हमारे जाट भवन के लिए जमीन खरीदनी है। सभी कार्मिकों के घर जाकर संकल्प पत्र भरवाएं ताकि जल्द ही भवन का निर्माण शुरू हो सके।”
सभी सदस्य इस सुझाव से सहमत हुए। सुभाष तरड, जगदीश जाखड़, राधे भाखर, संजू झोरड़, कुलवीर सहारण, सुरेंद्र खोखर, दया राम कुलहरि, मनोहर सिहाग, शिवनारायण भादु, मोटा राम गोदारा, प्रवीण नोजल, सुरेंद्र झोरड़, राजेंद्र भाखर और महेंद्र सहारण - सभी ने मिलकर जाट भवन निर्माण के लिए अपने योगदान की बात कही।
बैठक के अंत में अध्यक्ष सुरेंद्र भाखर ने कहा, “हमारी समिति जाट समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आइए हम सभी मिलकर इस महान कार्य में अपना योगदान दें।”