Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई Salman Khan की सुरक्षा, फिलहाल नहीं करेंगे Bigg Boss 18 की शूटिंग!

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सिद्दीकी और सलमान खान करीबी दोस्त माने जाते थे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा मुंबई में सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने के छह महीने बाद हुई है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई Salman Khan की सुरक्षा, फिलहाल नहीं करेंगे Bigg Boss 18 की शूटिंग!

बीते दिन रविवार को नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया। पूरा बॉलीवुड बाबा सिद्दीकी की मौत के सदमें में हैं। इस दौरान शाहरुख, सलमान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक तमाम हस्तियां दुखी मन के साथ हॉस्पिटल पहुंचे थे। सलमान खान का बाबा सिद्दीकी से काफी गहरा संबंध माना जाता है। इसी के चलते खबर है कि बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद अब सलमान खान फिलहाल कोई प्रोजेक्ट नहीं करेंगे।

सलमान खान नहीं करेंगे आगे की शूटिंग!

नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जब वह बांद्रा में अपने बेटे के ऑफिस के बाहर थे, तभी गोलियों की बौछार हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। दिग्गज नेता को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच उनके दोस्त और एक्टर सलमान खान को पुलिस ने अस्पताल आने से मना किया गया है और घर पर रहने की हिदायत दी है, जिसके बाद बताया जा रहा है कि वो बिग बॉस की भी शूटिंग नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें ग्लैमर की दुनिया में कैसे बनी बाबा सिद्दीकी की पैठ, बी-टाउन से कनेक्शन बनी मौत की वजह ?

सलमान खान के खास दोस्त थे बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सिद्दीकी और सलमान खान करीबी दोस्त माने जाते थे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा मुंबई में सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने के छह महीने बाद हुई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेी है और इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। लॉरेंस गैंग ने कहा, 'जो दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब लगा कर रखना।'