Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan की इस IAS का अंदाज नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, चारों और हो रही तारीफ

Barmer: राजस्थान की नई कलेक्टर टीना डाबी बाड़मेर में स्वच्छता अभियान चला रही हैं। खुद सड़कों पर उतरकर, दुकानदारों को गंदगी हटाने का पाठ पढ़ा रही हैं। "नवो बाड़मेर" अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक जिले को कचरा मुक्त बनाने का लक्ष्य है।

Rajasthan की इस IAS का अंदाज नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, चारों और हो रही तारीफ

राजस्थान में इन दिनों अधिकारी एक्टिव मोड में दिखाई दे रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा सोशल मीडिया पर पॉपुलर आईएएस टीना डाबी की हो रही हैं। जबसे उन्होंने कलेक्टर की कुर्सी संभाली है तबसे वह फुल फॉर्म हैं। यहां तक उनके नवो बाड़मेर स्वच्छता अभियान ने लोगों की नींदे उड़ा दी है। मंगलवार को टीना डाबी का अलग अंदाज देखने को मिला। जब वह सड़कों पर नजर आईं और दुकान के पास गंदगी रखने वाले दुकानदारों को जमकर लताड़ लगाई। वह चेतावनी देते हुए कहती हैं कि दुकानों के पास से गंदगी साफ करो, वरना दुकान बंद करवा दूंगी। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हर कोई टीना डाबी की तारीफ करने लगा। 

ये भी पढ़ें- Kota News: 8 महीने पहले बनी सड़क की हालत देख भड़के राजस्थान मंत्री, फोन पर लगा दी चीफ इंजीनियर की क्लास, देखिए वीडियो

बाड़मेर की नई कलेक्टर बनी टीना डाबी

बता दें, बाड़मेर में कलेक्टर पद संभालने के बाद टीना डाबी एक्टिव मोड पर हैं।  जिले को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नवो बाड़मेर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लोगों को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों से रुबरू कराया जाएगा। अभियान की निगरानी खुद टीना डाबी कर रहीं हैं। इसी कड़ी में वह आम लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए सड़कों पर उतरीं और जनता से मिली। इस दौरान जहां पर भी उन्हें दुकानों के पास गंदगी दिखाई सख्त लहजे में वह दुकानदारों को हड़काती नजर आई और आदत सुधारने के लिए कहा। वहीं,गंदगी न हटाने पर जुर्माना लगाने और ठेलों को जब्त करने की चेतावनी भी दी। 

2 अक्टूबर तक चलेग अभियान

बाड़मेर की सूरत बदलने के लिए टीना डाबी ने बीड़ा उठाया है। नवो बाड़मेर अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान खुद आईएएस ऑफिसर सड़कों पर होंगी और जनता से आसपास गंदगी न फैलाने और उसने सफाई के बारे में सजग करेंगी। उनका उद्देश्य जिले को कचरा मुक्त बनाना है। इसके लेकर शहर के भामाशाह की भी मदद ली जा रही है। वहीं, जिले के कलेक्टर के इस कदम की जनता भी सराहना कर रही है।