Kota News: 8 महीने पहले बनी सड़क की हालत देख भड़के राजस्थान मंत्री, फोन पर लगा दी चीफ इंजीनियर की क्लास, देखिए वीडियो
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर बुधवार को अपने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान ग्राम पंचायत खेड़ली से गांव कोटड़ी जाते समय क्षतिग्रस्त सड़क को देखकर मंत्री भड़क गए।
अब खबर राजस्थान के कोटा जिले से है जहां क्षतिग्रस्त सड़क को देखकर मंत्री इतने नाराज हो गए कि उन्होंने मौके से ही अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई और निर्देश दिए कि या तो निर्माण कंपनी का भुगतान रोक दें या फिर सड़क का दोबारा निर्माण करें।
इसे भी पढ़िये - Jaisalmer News: संघ एक संगठन नहीं बल्कि नव उत्थान का अभियान है: होसबोले, हिंदू धर्म सिर्फ एक धर्म नहीं बल्कि...
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर बुधवार को अपने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान ग्राम पंचायत खेड़ली से गांव कोटड़ी जाते समय क्षतिग्रस्त सड़क को देखकर मंत्री भड़क गए। मंत्री फुल एक्शन में आए और पूछा कि इस सड़क की हालत इतनी खराब क्यों है। इस पर सरपंच ग्राम पंचायत खेड़ली मोनू गौतम और पंचायत समिति प्रतिनिधि राजीव मेघवाल ने बताया कि इस सड़क का निर्माण आठ माह पहले ही हुआ था, लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग करने के कारण कुछ ही समय में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
फोन पर लगा दी चीफ चीफ इंजीनियर की क्लास
इस पर मंत्री दिलावर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के रामगंजमंडी एक्सईएन आरके मीना व एसई आरके सोनी कोटा से मोबाइल पर बात कर फटकार लगा दी और तुरंत मौके पर पहुंचने को कहा। साथ ही दोनों अधिकारियों को सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार से सड़क की में लगे पैसे वसूलने व सड़क का दोबारा से बनाने के निर्देश दिए।
किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
मंत्री दिलावर ने राजस्थान सरकार जयपुर के सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (सड़क) मुकेश भाटी को फोन पर बताया कि मैं गांव खेड़ली से गांव कोटड़ी तक मिसिंग लिंक रोड पर मौके पर खड़ा हूं। सड़क को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यहां कभी सड़क बनी ही नहीं। नई बनी सीसी सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। यह गंभीर मामला है। इसकी तुरंत जांच करें। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
मंत्री ने चीफ इंजीनियर से कहा, 'मैं मौके पर खड़ा हूं'
मंत्री ने आगे कहा कि यदि निर्माण कंपनी मिलन कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस कार्य के लिए 1.6 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है तो पूरी सड़क का निर्माण नए सिरे से करवाएं या पूरी राशि वसूल करें। यदि भुगतान नहीं किया गया है तो इस कंपनी का भुगतान रोकें, तुरंत कार्रवाई करें और मुझे रिपोर्ट करें। मंत्री दिलावर ने कहा कि भ्रष्टाचार और मिलीभगत किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्ट - सुधीर पाल