Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली पर हंगामा, बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, जानें पूरा मामला

कर्नल राठौड़ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को दोबारा लागू करने की कोशिश, भारत को खंडित करने की मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों पर निशाना साधते हुए इसे "नापाक मानसिकता" करार दिया।

Jaipur News: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली पर हंगामा, बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, जानें पूरा मामला

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर आए प्रस्ताव ने बवाल मचा दिया है, और ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर विधानसभा में एक पोस्टर दिखाए जाने पर भी भारी हंगामा हुआ। बीजेपी नेताओं ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखे सवाल उठाए हैं। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने अनुच्छेद 370 की बहाली से लेकर आतंकवाद तक के मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा।

इसे भी पढ़िये – Bundi News: बजरी माफिया की घेराबंदी, सीबीआई की सख्त कार्रवाई से माफिया में हड़कंप, जानें पूरा मामला

अनुच्छेद 370 को दोबारा लागू करने की कोशिश

कर्नल राठौड़ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को दोबारा लागू करने की कोशिश, भारत को खंडित करने की मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों पर निशाना साधते हुए इसे "नापाक मानसिकता" करार दिया। राठौड़ का कहना था कि जब जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को फिर से लाने की बात की गई, तो इंडिया गठबंधन और कांग्रेस ने इसका समर्थन किया, जो कि देश को बांटने की दिशा में एक और कदम है। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने भारत को तोड़ने वाली ताकतों के साथ हाथ मिला लिया है।

राठौड़ ने राहुल गांधी पर दागा सवाल

राठौड़ ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में दो संविधान हों? उन्होंने याद दिलाया कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पहली बार दलितों और वाल्मीकि समुदायों को वहां मतदान करने का अधिकार मिला। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस क्या इन लोगों से उनके अधिकार छीनना चाहती है?

अलगाववाद में 70% की कमी

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ये भी कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में शांति लौट आई है, पत्थरबाजी बंद हो गई है, और अलगाववाद में 70% की कमी आई है। उन्होंने बताया कि धारा 370 हटने के बाद से कश्मीर में पर्यटन बढ़ा है और वहां के नागरिकों को सभी अधिकार प्राप्त हुए हैं। राठौड़ का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में धारा 370 और 35ए को समाप्त करने से ये सब संभव हुआ। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि धारा 370 का अब "अंतिम संस्कार" हो चुका है, और ये फिर से वापस खड़ी नहीं हो सकती है।

राहुल गांधी की पोस्ट पर सवाल

राठौड़ ने राहुल गांधी पर एक पोस्ट को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में बताया कि कैसे ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को लूटा था, और उसी प्रकार कांग्रेस ने भी आजादी के बाद भारत को लूटा है। राठौड़ ने इशारों में कहा कि राजनीतिक भाषा में युवराज किसे कहते हैं, ये सभी जानते हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पारित हुआ था, जिसके बाद से ही अनुच्छेद 370 को लेकर चर्चाएं फिर से शुरू हो गई हैं।